scriptबीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी, 8 ब्राह्मण मंत्रियों में 4 दूसरी पार्टी से इंपोर्ट | yogi cabinet 2.0 brahmin ministers imported frome other parties | Patrika News
लखनऊ

बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी, 8 ब्राह्मण मंत्रियों में 4 दूसरी पार्टी से इंपोर्ट

नयी कैबिनेट में जो चार ब्राह्मण चेहरे बाहरी हैं वो हैं, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, रजनी तिवारी और प्रतिभा शुक्ला। इनमें जहाँ ब्रजेश पाठक, रजनी तिवारी और प्रतिभा शुक्ला बीएसपी से आये हैं तो वहीं जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।

लखनऊMar 29, 2022 / 05:49 pm

Vivek Srivastava

बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी

बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी

यूपी में बीजेपी की सरकार बन गयी। मंत्रियों ने शपथ भी ले ली और सोमवार को नये बने मंत्रियों में विभागों का बँटवारा भी हो गया। लेकिन इस बार यानि 2022 की योगी कैबिनेट और 2017 की योगी कैबिनेट में कुछ अंतर है। यह अंतर ऐसा है जो भीतर और बाहर दोनों तरफ से दिख रहा। 2017 के योगी मंत्रिमण्डल की बात करें तो कैबिनेट में 22 मंत्रियों में से सिर्फ पांच ऐसे थे, जो बीजेपी कोर कैडर या विचारधारा के नहीं थे बल्कि दल बदल कर बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन इस बार स्थितियाँ काफी अलग हैं। इस बार 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आधे यानि आठ मंत्री बीजेपी विचारधारा के नहीं हैं बल्कि बाहरी है। यानि कुल मिलाकर इस बार की योगी कैबिनेट में बीजेपी संगठन की वो हनक नहीं दिखी जो पिछले चुनाव के बाद बने मंत्रिमण्डल में दिखी थी।
इतना ही नहीं डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर कैबिनेट में कुल 8 ब्राह्मण नेता है। लेकिन 8 में से 4 नेता बीजेपी के मूल कैडर के नहीं बल्कि इंपोर्टेड हैं यानि दूसरे दलों से आये नेता है। इन चार में से तीन बीएसपी से आये हैं तो एक कांग्रेस के हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में बँट गया मंत्रियों को विभाग, किसको क्या मिला? यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

“गैरों पर करम अपनों पर सितम”

हालांकि इस बीच जहाँ दूसरी पार्टी से आये नेताओं की पूछ पार्टी में बढ़ी है वहीं पार्टी के मूल कैडर के नेताओं को नज़रअंदाज़ किया गया है। पिछली बार के डिप्टी CM दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। नीलकंठ तिवारी वाराणसी की विधानसभा सीट से दूसरी बार जीते थे। लेकिन इस बार उनकी जगह बिना विधायक बने ही गाजीपुर के दयाशंकर मिश्रा कैबिनेट में चुन लिए गए। कानपुर की किदवई नगर सीट से जीते महेश त्रिवेदी को मंत्री पद की उम्मीद थी, लेकिन उनके हाथ भी निराशा लगी।
“हमसे का भूल हुई”

बीजेपी के बड़े ब्राह्मण नेता दबी जुबान से पूछ रहे हैं कि “हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमका मिली”। नेता यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या बीजेपी को अपने ब्राह्मण नेताओं पर भरोसा नहीं था क्या जो वह बाहरी नेताओं पर भरोसा जता रही है।
यह भी पढ़ें

कौन होगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष, ब्राह्मण चेहरे को मिल सकती है कमान, चर्चा में श्रीकांत शर्मा का नाम

कैबिनेट में चार ब्राह्मण मंत्री हैं बाहरी

नयी कैबिनेट में जो चार ब्राह्मण चेहरे बाहरी हैं वो हैं, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, रजनी तिवारी और प्रतिभा शुक्ला। इनमें जहाँ ब्रजेश पाठक, रजनी तिवारी और प्रतिभा शुक्ला बीएसपी से आये हैं तो वहीं जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Hindi News/ Lucknow / बीजेपी में इंपोर्टेड नेताओं की पूछ बढ़ी, 16 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्री बाहरी, 8 ब्राह्मण मंत्रियों में 4 दूसरी पार्टी से इंपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो