script

25-27 अक्टूबर तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी हड़ताल पर

locationलखनऊPublished: Oct 23, 2018 02:05:45 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

पनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ईको गार्डन में चेतावनी हुंकार भरी

state employees

25-27 अक्टूबर तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी हड़ताल पर

लखनऊ. अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ईको गार्डन में चेतावनी हुंकार भरी। वहीं राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन शुरू कर दिया। इसी के साथ प्रदेश भर से आए पीआरडी के जवानों ने होमगार्ड के समान भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक भी लामबंद

राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक भी लामबंद है। उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी 25 से 27 अक्टूबर तक हड़ताल पर रहेंगे। लेकिन इस हड़ताल में शिक्षकों के शामिल होने के ऐलान ने अफसरों को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, 26 अक्टूबर से परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराया जाने का निर्देश है, जो कि 6 नवंबर तक पूरी करानी है। ऐसे में राजधानी के 1367 प्राथमिक, 472 उच्च प्राथमिक और 192 सहायता प्राप्त विद्यालयों में तैयारियां थीं। लेकिन राज्य कर्मचारियों की हड़ताल में शिक्षकों के शामिल होने से मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
डीएम के साथ हुई थी बैठक

सोमवार को शिक्षकों की ह़ड़ताल को लेकर डीएम के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान बैठक में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी।

ट्रेंडिंग वीडियो