scriptमुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ईमानदार लेकिन अफसरशाही पर नहीं कोई कंट्रोल: शिवपाल सिंह यादव | shivpal singh yadav statement on cm yogi mulayam and dimple yadav | Patrika News

मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ईमानदार लेकिन अफसरशाही पर नहीं कोई कंट्रोल: शिवपाल सिंह यादव

locationलखनऊPublished: Apr 14, 2019 12:52:14 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– शिवपाल ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार
– मुलायन और डिंपल के खिलाफ प्रत्याशी न उतारने का बताया कारण
– कहा पार्टी के सीनियर नेताओं ने दी थी सलाह

shivpal singh yadav

मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ईमानदार लेकिन अफसरशाही पर नहीं कोई कंट्रोल: शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री तो ईमानदार हैं लेकिन उनका अफसरशाही पर कंट्रोल नहीं है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है जिससे की लोग काफी परेशान हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुलायम और डिंपल यादव के खिलाफ प्रत्याशी न उतारने पर भी बयान दिया है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1117157507024158721?ref_src=twsrc%5Etfw
पारिवारिक कारण से नहीं उतारा प्रत्याशी

चुनावी समर में अपने परिवार के मंझे खिलाड़ियों के खिलाफ शिवपाल का ऐन वक्त पर पारिवारिक मोह जाग गया। इसलिए उन्होंने मैनपुरी से सपा प्रत्याशी मुलायम और कन्नौज से डिंपल के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। शिवपाल ने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं वे नेता जी (मुलायम) की वजह से हैं। उनके सम्मान में शिवपाल ने मुलायम के खिलाफ प्रत्याशी न उतारने का फैसला लिया। वहीं कन्नौज से डिंपल के खिलाफ प्रत्याशी न घोषित करने का कारण शिवपाल ने पारिवारिक मामला बताया। शिवपाल ने कहा पार्टी के सीनियर नेताओं ने उन्हें सलाह दी की यह पारिवारिक मामला है और डिंपल उनकी बहू है। ऐसे में वहां से प्रत्याशी घोषित न करना ही सही रहेगा। यही नहीं बल्कि बदायूं सीट पर सपा प्रत्याशी एवं सांसद धर्मेंद्र यादव के खिलाफ भी प्रसपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो