scriptRaja Bhaiya ने प्रेसवार्ता में कही यह 9 महत्वपूर्ण बातें | Raja Bhaiya Press Conference in Lucknow | Patrika News

Raja Bhaiya ने प्रेसवार्ता में कही यह 9 महत्वपूर्ण बातें

locationलखनऊPublished: Nov 16, 2018 04:37:36 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

प्रमोशन का आधार जाति के बजाय योग्यता होनी चाहिए

 raja bhaiya latest news

Raja Bhaiya ने प्रेसवार्ता में कही यह 9 महत्वपूर्ण बातें

ritesh singh
लखनऊ , Raghuraj Pratap Singh उर्फ raja bhaiya अपने लखनऊ के कैण्ट स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता शुरू हुयी और इस दौरान Raja Bhaiya के साथ हाजी मुन्ना, डॉ के एन ओझा, मुन्ना अक्षयप्रताप सिंह व पूर्व सांसद कौशाम्बी शैलेंद्र कुमार भी मंच पर रहे मौजूद।
Raghuraj Pratap Singh उर्फ Raja Bhaiya का 30 नवंबर को 25 साल पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहाकि बतौर निर्दलीय 6 बार विधायक रहा हूं। 80 फीसदी जनता ने कहा कि मुझे राजनीतिक दल बनाना चाहिए। पार्टी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दल का नाम और झंडे के लिए भी चुनाव आयोग को लिखा है कुछ मुद्दे ऐसे है जिसपर सियासी पार्टिया सदन और बाहर कही भी नही बोलते। ऐसा ही इशू है SC/ST एक्ट। राजीव ग़ांधी के समय SC/ST एक्ट बना और समय के साथ इसमे जटिलता आती गई।
9 महत्वपूर्ण बातें

1 Raja Bhaiya- प्रमोशन का आधार जाति के बजाय योग्यता होनी चाहिए

2 सभी जातियों के लिए सुविधाएं एक समान हों, जाति के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए- Raja Bhaiya
3 प्रमोशन में रिज़र्वेशन जाति के आधार नहीं होनी चाहिए

4 भारत का नागरिक होने के नाते सभी को समानता का अधिकार मिलना चाहिए- Raja Bhaiya

5 आरक्षण का लाभ पा चुके लोगों को इसका लाभ बिलकुल नहीं मिलना चाहिए- Raja Bhaiya
6 राममंदिर के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय हमें भी मान्य होगा- Raja Bhaiya

7 सामान्यतः सभी केसों में पहले विवेचना तब गिरफ्तारी होती है लेकिन एससी/एसटी एक्ट में पहले गिरफ्तारी फिर जांच पार्लियामेंट में पारित यह निर्णय ठीक/जनहित में नहीं है
8 sc/st act पर चर्चा नहीं हो रही है। दलित समाज को मुख्य धारा से काट कर उनका विकास नहीं किया जा सकता है : Raja Bhaiya

9 समाज मे एक परिवर्तन के लिए एक दल का गठन आवश्यक है -Raja Bhaiya
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो