scriptयोगी सरकार के इस बड़े एेलान ने दिया तगड़ा झटका, तत्काल बढ़ा दिया इन चीजों के दाम | movie and flight rate increased | Patrika News

योगी सरकार के इस बड़े एेलान ने दिया तगड़ा झटका, तत्काल बढ़ा दिया इन चीजों के दाम

locationलखनऊPublished: Nov 13, 2018 11:06:17 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

योगी सरकार के इस बड़े एेलान ने दिया तगड़ा झटका, तत्काल बढ़ा दिया इन चीजों के दाम

YOGI ADITYANATH

योगी सरकार के इस बड़े एेलान ने दिया तगड़ा झटका, तत्काल बढ़ा दिया इन चीजों के दाम

लखनऊ. सिनेमाहालों में फिल्म देखने के शौकीन लोगों को अब टिकट खरीदना महंगा पड़ गया है। नगर निगम ने बड़ा फैसला लेते हुए बढ़ा शुल्क एक नवम्बर से ही लागू कर दिया। यह योजना पहले नए साल पर एक जनवरी से लागू करने की थी। नगर आयुक्त ने सिनेमाहालों व मल्टीप्लेक्स से बढ़ा शुल्क वसूलने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
15 नवम्बर करना होगा टैक्स जमा

नगर निगम कार्यकारिणी व सदन में सिनेमाहालों पर टैक्स बढ़ाने, लाइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी व हवाई यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने का प्रस्ताव पास हो चुका है। पिछले दिनों नगर आयुक्त ने इसे नए साल पर लागू करने का फैसला किया था लेकिन बढ़ा टैक्स एक नवम्बर से ही लागू कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने गत पांच नवम्बर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सिनेमाहाल प्रबंधनों को इस संबंध में नोटिस भेज दिया गया है। इस माह सिनेमाहालों को 15 नवम्बर तक टैक्स जमा करना है।
ये बढ़ाए गए नए शुल्क

सिनेमा हालों से अभी प्रति शो 25 रुपए शुल्क लिया जा रहा था। इसमें 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मल्टीप्लेक्स सिनेमाहालों को अब प्रति शो 600 रुपये, वातानूकूलित सिनेमाघरों को प्रति शो 300 रुपये व साधारण सिनेमाघरों को प्रति शो 100 रुपये भुगतान करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो