scriptविवेक तिवारी हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी रिपोर्ट के बाद बदल गया पूरा मामला, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने..पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव | magistrate report revels Vivek Tiwari Murder Case | Patrika News

विवेक तिवारी हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी रिपोर्ट के बाद बदल गया पूरा मामला, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने..पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

locationलखनऊPublished: Feb 17, 2019 09:26:39 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

इसलिए मारी थी विवेक तिवारी को गोली, सामने आई रिपोर्ट

vivek tiwari murde case

विवेक तिवारी हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी रिपोर्ट के बाद बदल गया पूरा मामला, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने..पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

लखनऊ. राजधानी के बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड पर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। देर रात जिलाधिकारी को विवेक तिवारी हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी सौंपी गई। रिपोर्ट में सिपाही प्रशांत की बात झूठ साबित हुई है। जांच में बात सामने आई कि विवेक द्वारा एक्सयूवी गाड़ी को सिपाही प्रशांत की बाइक पर चढ़ाने की बात गलत बताई गई।
जांच में यह सामने आई कि जब सिपाही प्रशांत ने फायरिंग की तब वह गिरी हुई मोटरसाइकिल के पीछे खड़ा था। वहीं विवेक द्वारा एक्सयूवी कार को किनारे से निकालने का प्रयास किया जा रहा था। यानी कार की दिशा बाइक की दिशा के विपरीत नहीं थी। बाइक भी ऐसी अवस्था में नहीं मिली, जिसे देखकर यह कहा जाता कि इस पर कार चढ़ी होगी या चढ़ाने की कोशिश की गई होगी। इस लिए आरोपी सिपाही द्वारा अपने बचाव में आत्मरक्षा में गोली चलाने की दलील झूठी होने से बर्खास्त सिपाही को ही सीधे तौर पर हत्या का दोषी साबित होता है।

करीब साढ़े चार माह तक हुई इस मजिस्ट्रेटी जांच में धटना से जुड़े हर छोटे बड़े पहलू को बारीकी से परखने के बाद विवेक तिवारी की हत्या के लिए एसआईटी जांच की तरह ही सीधे तौर पर बर्खास्त सिपाही प्रशांत को आत्मरक्षा में गोली न चला कर हत्या करने का दोषी पाया गया। इस दौरान मौजूद साथी सिपाही संदीप कुमार द्वारा भी साथी महिला मित्र से मारपीट की गयी और उसकी तरफ से घटना को रोकने जैसी की कोशिश जांच में सामने नहीं आयी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने देर शाम जांच अधिकारी व एसीएम चतुर्थ सलिल पटेल द्वारा विवेक हत्याकांड की जांच रिपोर्ट सौंपे जाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इसे कार्रवाई की संस्तुति के साथ ही एसएसपी को सौप दिया गया है।
जानकारी हो कि 28 सितंबर 2018 को एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की देर रात गोमती नगर इलाके में गोली मारकर हत्या की गयी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो