scriptभारत दर्शन यात्रा के लिए विशेष ट्रेन 22 फरवरी को, लगेगा सिर्फ इतना किराया | IRCTC offers 7 night 8 day bharat darshan train religious package | Patrika News

भारत दर्शन यात्रा के लिए विशेष ट्रेन 22 फरवरी को, लगेगा सिर्फ इतना किराया

locationलखनऊPublished: Jan 30, 2019 04:29:53 pm

आईआरसीटीसी (IRCTC) की भारत दर्शन विशेष ट्रेन 22 फरवरी से, गया, गंगासागर, पुरी कोणार्क मंदिर एवं जसीडीह (वैद्यनाथ मंदिर) के दर्शनों का मौका

lucknow

भारत दर्शन यात्रा के लिए विशेष ट्रेन 22 फरवरी को, लगेगा सिर्फ इतना किराया

लखनऊ. आईआरसीटीसी (IRCTC) 22 फरवरी को भारत दर्शन के लिए विशेष ट्रेन ले जा रहा है। इस विशेष ट्रेन से पर्यटकों को गया, गंगासागर, पुरी कोणार्क मंदिर एवं जसीडीह (वैद्यनाथ मंदिर) के दर्शनों का मौका मिलेगा। सात रात और आठ दिन की इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की ओर से विशेष पैकेज तैयार किया गया है। आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटकों को दर्शन करने के लिए प्रति व्यक्ति 7560 रुपये देने होंगे। पैकेज मूल्य में तीर्थयात्रियों को नाश्ता, दोपहर एवं रात का शाकाहारी भोजन, बसों से स्थानीय यात्रा एवं धर्मशालाओं में ठहरने का प्रबंध भी है। भारत दर्शन विशेष ट्रेन से यात्रा के लिए पर्यटक और तीर्थयात्री गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय और वेबसाइट के माध्यम से सीट बुक करा सकते हैं। यह ट्रेन चण्डीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली सफदरगंज, मुरादाबाद, बरेली एवं वाराणसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें…

UP Board exam 2019 की हेल्पलाइन 4 फरवरी से

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मंगलवार को हेल्पलाइन घोषित कर दी गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं। डीआईओएस कार्यालय में यह कंट्रोल रूम 4 फरवरी से शुरू होगा। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में यह 6 फरवरी से प्रभावी होगा। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम और सचल दल बना दिए गए हैं। कंट्रोल रूम के नंबर या मेरे नंबर पर परीक्षा से जुड़ी कोई भी समस्या की जानकारी दी जा सकती है।

 

लखनऊ पुस्तक मेला 1 फरवरी से

उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी में 1 फरवरी से लखनऊ पुस्तक मेला व अंकुरम शिक्षा महोत्सव शुरू होगा। मेले की थीम कुंभ रखी गई है। इसमें देश के अलग अलग हिस्सों के प्रकाशक आएंगे। साथ ही 11 जिलों के सरकारी विद्यालयों के बच्चे थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक कैफे में आयोजित प्रेसवार्ता में मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने दी। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में थीम के अनुरूप ही प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है। संयोजक आकर्ष चंदेल ने बताया कि मेले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।

25 फरवरी से कॉमर्शियल रन के लिए तैयार हो जाएगी मेट्रो

रेड लाइन यानी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के रूट पर दौड़ने के लिए मेट्रो 25 फरवरी से तैयार रहेगी। प्रदेश सरकार जब चाहे कमर्शियल शुरू करा सकती है। रेड लाइन के 30 किलोमीटर लंबे रूट का जायजा लेने के बाद मेट्रो मैन इ श्रीधरन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की उन्होंने 15 फरवरी तक सभी काम पूरे करने का निर्देश दिया और बताया कि 23 फरवरी को आयुक्त मेट्रो रेल संरक्षा का निरीक्षण पूरा होगा और अगले 24 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र मिल जाएगा इसके बाद कभी भी कमर्शियल रन शुरू किया जा सकता है मेट्रो में मंगलवार को लखनऊ पहुंचे और पहली बार उन्होंने 23 किलोमीटर के रूट का निरीक्षण किया साथ ही एमडी कुमार केशव लखनऊ मेट्रो की पूरी टीम थी

राज्य सरकार 7 या 8 फरवरी को बजट पेश करेगी

प्रदेश सरकार वर्ष 2019-20 का बजट इस बार 7 या 8 फरवरी को सदन में पेश करेगी। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बजट होगा। इसका आकार 5 लाख करोड़ रुपए तक होने की उम्मीद है। प्रयागराज-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए भी इस बजट से धनराशि देने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव से पूर्व आने वाले प्रदेश सरकार के बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों को तरजीह देने की चर्चाएं हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बजट में महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं लाई जा सकती है जिसका लाभ सभी परिवारों को मिले। भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल भाग्यलक्ष्मी योजना बजट में जगह बना सकती है। भाजपा के इस संकल्प पत्र में प्रत्येक गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर ₹50 हजार का फंड देने का जिक्र है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो