scriptIndian Railways: तीन समर स्पेशल ट्रेनें शुरू, दो आज पटरी पर उतरेंगी | Indian Railways Three summer special trains will run from today check routes and schedules here | Patrika News
लखनऊ

Indian Railways: तीन समर स्पेशल ट्रेनें शुरू, दो आज पटरी पर उतरेंगी

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से दो आज से पटरी पर उतरेंगी।

लखनऊApr 25, 2024 / 03:54 pm

Sanjana Singh

Indian Railways

Indian Railways

रेलवे प्रशासन ने कटिहार से आनंद विहार, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से छपरा और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। ये लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही हैं। सीपीआरओ ने बताया कि 05721/22 कटिहार-आनंद विहार- कटिहार बुधवार को कटिहार से रवाना हुई। ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार से शाम 5.25 बजे चलकर अगली शाम 6.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05722 आनंद विहार टर्मिनस कटिहार 26 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार से रात 11.25 बजे चलकर अगली रात डेढ़ बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल के छह, स्लीपर के सात, थर्ड एसी के पांच कोच हैं। 
04051 दरभंगा-नई दिल्ली समर स्पेशल रात साढ़े आठ बजे रवाना हुई और बृहस्पतिवार सुबह 10.45 बजे ऐशबाग और रात आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी क्रम में 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार समर स्पेशल बुधवार को मुजफ्फरपुर से शाम पांच बजे रवाना हुई और सुबह 4.10 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन और आनंद विहार अगली दोपहर एक बजे पहुंचेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. समर स्पेशल भी बुधवार को शुरू कर दी गई 109125 स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से दोपहर 3.45 बजे रवाना हुई। ट्रेन रात सवा 10 बजे लखनऊ और सुबह पौने नौ बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 01926 छपरा से दोपहर 12 बजे चलकर रात 11.50 बजे लखनऊ और अगली सुबह सात बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के सीएम योगी, मायावती ने कांग्रेस आलाकमान पर उठाए सवाल

आज गोरखपुर और सहरसा से रवाना होंगी ट्रेनें

04037 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल बृहस्पतिवार को सहरसा से सुबह सात बजे चलकर गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी होते हुए रात 10.25 बजे ऐशबाग और सुबह सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन के सभी कोच जनरल क्लास के होंगे। दूसरी ओर बृहस्पतिवार से 05325/26 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल 12 मई तक चलाई जाएगी। 05325 गोरखपुर-एलटीटी 25 को गोरखपुर से रात सवा नौ बजे चलकर रात 2.55 बजे लखनऊ और अगली सुबह 7.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी में 05326 एलटीटी-गोरखपुर 27 अप्रैल को एलटीटी से सुबह 10.25 बजे चलकर अगली दोपहर पौने 12 बजे लखनऊ और शाम छह बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

लखनऊ जंक्शन नहीं ऐशबाग से चलेगी ट्रेन

रामनगर से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को ऐशबाग में शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया जाएगा। ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। 05043 रामनगर – लखनऊ जं. समर स्पेशल ऐशबाग में शाम सवा सात बजे पहुंचेगी। 05044 लखनऊ जं. रामनगर स्पेशल ऐशबाग से ही रात नौ बजे चलाई जाएगी।

Home / Lucknow / Indian Railways: तीन समर स्पेशल ट्रेनें शुरू, दो आज पटरी पर उतरेंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो