scriptIndian Railways: पंजाब से यूपी- बिहार के लिए चलेंगी 64 स्पेशल ट्रेनें, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात | Indian Railways: 64 special trains will run from Punjab to UP-Bihar, a big gift from the Railways for summer holidays | Patrika News
लखनऊ

Indian Railways: पंजाब से यूपी- बिहार के लिए चलेंगी 64 स्पेशल ट्रेनें, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात

Indian Railways: रेलवे प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में 64 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इससे छुट्टियों में यात्रा करने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लखनऊApr 18, 2024 / 02:03 pm

Sanjana Singh

Indian Railways
Indian Railways: उत्तर रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 32 जोड़ी (64) समर स्पेशल गाड़ियां चलाने की घोषणा की है। इनमें अमृतसर और जम्मू रूट पर अप और डाउन की 4 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें अप्रैल महीने के अंत में पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी और करीब दो महीने तक इनका संचालन किया जाएगा।
इन ट्रेनों को चलाने के लिए समय सारिणी, ठहराव स्टेशन, दिन और फेरों की संख्या तय हो चुकी है। इन ट्रेनों के चलने से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ कम होने की संभावना है। गर्मी की छुट्टियों में घूमने और सैर सपाटे के लिए निकलने वाले यात्रियों को आने- जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये है शेड्यूल

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच (04517-18) 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार और गोरखपुर से शुक्रवार को चलेगी। दिल्ली से दरभंगा स्पेशल (04068-67) ट्रेन भी 26 अप्रैल से 29 जून तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार और दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 19 फेर लेगी आनंद-विहार-सहरसा (04027-28) 29 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी। वीकली ट्रेन 9 फेरे पूरे करेगी। आनंद विहार से जयनगर वीकली ट्रेन (04059-60) के 19 फेरे होंगे। आनंद विहार से जोगबनी (04009-10) वीकली ट्रेन के नौ फेरे होंगे।
यह भी पढ़ें

Ravi Kishan को पति बताने वाली महिला समेत 6 पर FIR, 20 करोड़ मांगने का आरोप

नई दिल्ली से सीतामढ़ी (04003-04) आनंद विहार से मुजफ्फरपुर (04057-58) गुवाहाटी से श्री माता वैष्णो देवी जम्मू तवी से कोलकाता (04681-82) दिल्ली वाराणसी (04080-79) श्री माता वैष्णो देवी (04623-24) भटिंडा वाराणसी (04529-30) छपरा अमृतसर (05049-50) टनकपुर से दोराई (05097-98) और जबलपुर से हरिद्वार (02191-92) के अलावा अन्य मंडल से देहरादून से हावड़ा (04311-12) देहरादून से गोरखपुर (04309-10) देहरादून से मुजफ्फरपुर (04313514) गोरखपुर से अमृतसर (05005-06) ट्रेनों को चलाने का मुख्यालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

Home / Lucknow / Indian Railways: पंजाब से यूपी- बिहार के लिए चलेंगी 64 स्पेशल ट्रेनें, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो