script

आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों पर निकाली भर्ती, मिल सकता है 35,400 रुपए प्रतिमाह वेतन

locationलखनऊPublished: Jan 03, 2019 11:39:37 am

Submitted by:

Neeraj Patel

भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

Indian Railway Job in UP for Junior Engineer

आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों पर निकाली भर्ती, मिल सकता है 35,400 रुपए प्रतिमाह वेतन

लखनऊ. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड लखनऊ के अधिकारियों ने बताया है कि पहले जूनियर इंजीनियर के 14,059 पदों पर भर्ती थी लेकिन अब उनमें 546 पदों की कटौती कर दी गई है। इसके साथ ही बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पहले जो अधिसूचनुा जारी की गई थी उसमें 14,059 पदों की भर्ती थी। जिसमें से 546 पद कम करने का बाद अब 13,487 पद बाकी रह गए हैं।

31 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए पंजीकरण करने के बाद उसकी परीक्षा फीस 5 फरवरी तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और 4 फरवरी तक ऑफलाइन फीस जमा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए आवेदन 2 जनवरी से शुरू हो चुके हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 31 जनवरी है।

परीक्षा में शामिल होने के बाद वापस मिल जाएगी परीक्षा फीस

भारतीय रेलवे के जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए आवेदन सभी उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जनरल कैटेगरी के लोगों को 500 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। इसमें से 400 रुपए परीक्षा में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को वापस कर दिए जाएंगे। वहीं SC/ST, महिला और दिव्यांग लोगों के लिए आवेदन फीस 250 रुपए निर्धारित की गई है। परीक्षा में शामिल होने के बाद SC/ST, महिला और दिव्यांग को उनकी पूरी परीक्षा फीस वापस कर दी जाएगी।

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

भारतीय रेलवे के जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए परीक्षा में पास होने के बाद जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन उम्मीदवारों की मासिक वेतन 35,400 रुपए प्रति महीने हो सकती है। भारतीय रेलवे के जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट