scriptIndia v Pakistan : एशिया कप में भारत की पहले गेंदबाजी, यूपी के इन खिलाड़ियों पर टिकीं निगाहें | India vs pakistan odi cricket live match in asia cup 2018 19 | Patrika News

India v Pakistan : एशिया कप में भारत की पहले गेंदबाजी, यूपी के इन खिलाड़ियों पर टिकीं निगाहें

locationलखनऊPublished: Sep 19, 2018 05:35:10 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

एशिया कप 2018 के लीग मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है…

India v Pakistan

India v Pakistan : एशिया कप में भारत की पहले गेंदबाजी, यूपी के इन खिलाड़ियों पर टिकीं निगाहें


लखनऊ. एशिया कप के लीग मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रहा है। भारतीय टीम में काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल उत्तर प्रदेश के दो गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में यूपी के दो गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को शामिल किया है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने कई बार मैदान में विपक्षी टीमों को धूल चटाई है। भुवनेश्वर कुमार दाहिने हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, वहीं कानपुर के कुलदीप यादव लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज हैं। एशिया कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 5 भारतीय टीम ने और 5 पाकिस्तानी टीम ने जीते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
जन्म– 5 फरवरी 1990, मेरठ उत्तर प्रदेश
वनडे क्रिकेट करियर- 30 दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के चेन्नई में खिलाफ डेब्यु किया था। भुवनेश्वर कुमार ने 88 एकदिवसीय मैचों में 90 विकेट लिये हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 42/5 है। इतने ही मैचों में भुवनेश्वर ने कुल 409 रन बनाए हैं, जिनमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 53 रन है। एशिया कप के पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार कुमार कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे।
कुलदीप यादव
जन्म- 14 दिसंबर 1994, कानपुर उत्तर प्रदेश
वनडे क्रिकेट करियर- कुलदीप यादव ने 23 जनवरी 2017 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यु किया था। कुलदीप यादव ने अब तक 24 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 50 विकेट हैं। उनका बेस्ट स्कोर 25/6 है। इतने ही मैचों में कुलदीप यादव ने कुल 31 रन बनाये हैं। बेस्ट स्कोर 19 रन है। एशिया कप के पहले मैच में कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये थे।
भारतीय प्लेइंग इलेवन क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो