scriptLok Sabha Election: लखनऊ में चारों ओर से सील किया गया हजरतगंज, इन रास्तों पर पूरी तरह बंद रहेगा यातायात | Hazratganj sealed from all sides in Lucknow, traffic will remain completely closed on these roads.Lok Sabha Election: Hazratganj sealed from all sides in Lucknow, traffic will remain completely closed on these roads. Hazratganj sealed from all sides in Lucknow, traffic will remain completely closed on these roads. | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election: लखनऊ में चारों ओर से सील किया गया हजरतगंज, इन रास्तों पर पूरी तरह बंद रहेगा यातायात

रविवार देर शाम से ही यातायात बदल दिया जायेगा, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन एक विशाल जुलूस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे, इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिसकी वजह से लखनऊ का ट्रैफिक बदला रहेगा। आइये देखते हैं किन चौराहों पर है जाम…….

लखनऊApr 28, 2024 / 07:02 pm

Ritesh Singh

Rajnath Singh nomination
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देर शाम तक लखनऊ पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर जाएंगे। सोमवार को एक विशाल जुलूस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगे। सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से जुलूस में शामिल होंगे। लगभग 12  से 1 बजे  के बीच में डीएम कार्यालय में  अपना नामांकन दाखिल करेंगे।  पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा जा सकता है।  

   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस  बदला रहेगा ट्रैफिक 

> 29 अप्रैल को चारबाग की तरफ से बड़ी गाड़ियां और बसें केकेसी से होकर कैंटोनमेंट की तरफ जाएंगी। बापू भवन चौराहे से कोई भी वाहन हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। इसे सिसेंडी होते हुए डीएसओ चौराहा की तरफ या लालबाग होकर निकाला जाएगा। हजरतगंज से भी कोई भी वाहन बापू भवन की तरफ नहीं जा सकेगा।
> डालीगंज पुल तिराहा से कोई भी सामान्य वाहन सीडीआरआई से स्वास्थ्य भवन चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा। ट्रैफिक को डालीगंज पुल क्रॉस करके (नदवा) बंधे से होकर निकाला जाएगा। वही सिकंदराबाद चौराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगा। गाड़िया फार्च्यून होटल चौराहे से होकर अपने स्थान पर पहुंच सकेंगे।
 traffic remain closed due
> रोडवेज बसें 1090 चौराहा से चिरैया झील की तरफ से कैसरबाग बस अड्डे की तरफ नहीं जा सकेंगी। बसें बंदरिया बाग से कैंटोनमेंट होते हुए अपने डिपो पहुंचेगी ।

> सुभाष और परिवर्तन चौराहे से सामान्य यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए हजरतगंज नहीं जा सकेगा। यातायात को एसबीआई कट हनुमान सेतु-चिरैया झील चौराहा होते हुए गुजारा जाएगा।
> सीएमओ कार्यालय चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यातायात कैसरबाग बस अड्डा चौराहा, अशोक लाट चौराहा अथवा रेजीडेंसी तिराहा, डालीबाग चौराहा होते हुए निकाला जा सकेगा।

> सफेद बारादरी से कोई भी सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। अशोक लाट होते हुए जाना होगा।
> अशोक लाट चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात परिवर्तन, सुभाष चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात बांसमंडी, बर्लिंगटन और रॉयल होटल चौराहे से होकर गुजरेगा।

> कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात भी किसी भी की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात अशोक लाट चौराहा, सीएमओ कार्यालय चौराहा, रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा होते हुए जा सकेगा।

Home / Lucknow / Lok Sabha Election: लखनऊ में चारों ओर से सील किया गया हजरतगंज, इन रास्तों पर पूरी तरह बंद रहेगा यातायात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो