scriptला मार्टीनियर की एडमिशन फीस में 20 गुना बढ़ोत्तरी , अभिभावक परेशान | guardians upset with increase in private school fees | Patrika News

ला मार्टीनियर की एडमिशन फीस में 20 गुना बढ़ोत्तरी , अभिभावक परेशान

locationलखनऊPublished: Feb 20, 2019 03:43:14 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

ला मार्टीनियर कॉलेज की फीस में 20 गुना ज्यादा बढ़ोत्तरी करने की तैयारी है

school

ला मार्टीनियर की एडमिशन फीस में 20 गुना बढ़ोतरी, अभिभावक परेशान

लखनऊ. ला मार्टीनियर कॉलेज की फीस में 20 गुना ज्यादा बढ़ोत्तरी करने की तैयारी है। शैक्षिक सत्र 2019-20 की प्रस्तावित फीस जारी कर दी गई है। इसमें एडमिशन फीस 2,750 रुपये से बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपये तक करने यानी करीब 20 गुना बढ़ोत्तरी करने की तैयारी है। इसके अलावा नर्सरी के लिए एडमिशन फीस में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी है। स्कूल ने इसे सार्वजनिक कर दिया है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के इस साल के सबसे अधिक फीस वृद्धि वाला स्कूल ला मार्टीनियर बन सकता है।
शैक्षिक सत्र 2018-19 में इस स्कूल की नर्सरी कक्षा की पंजीकरण की फीस 5 हजार रुपये, एडमिशन फीस 2,750 रुपये, परीक्षा शुल्क 500 रुपये थी। स्कूल प्रशासन से शैक्षिक सत्र 2019-20 में नर्सरी कक्षा में ली जाने वाली नई प्रस्तावित फीस जारी की है। एडमिशन फीस 2,750 रुपये से बढा़कर 50 हजार रुपये और कम्पोजिट एनुअल फीस को 75,530 रुपये से 90,600 रुपये कर दिया गया है। वहीं नए दाखिले पर 45 हजार रुपये कॉशन मनी भी लगाया गया है।
एक साल की पढ़ाई पर 83,780 रुपये खर्च

ला मार्टीनियर की नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए पर एक साल की पढ़ाई के लिए 83,780 फीस लगती थी। वृद्धि के बाद यह फीस अब 1,46,100 रुपये प्रस्तावित है। अगर इसमें कॉशन मनी जोड़ दिया जाता है, तो यह फीस 1,91,100 तक पहुंच जाएगी।
निजी स्कूल की फीस पर नियंत्रण का फैसला

निजी स्कूल की फीस बढ़ोतरी पर प्रदेश सरकार ने नियंत्रण का फैसला लिया है। निजी स्कूल फीस नियंत्रण कानून तक ले कर आए। इस कानून के तहत नया दाखिला लेने वाले बच्चों को संबोधित स्कूल प्रशासन की अनुकम्पा पर छोड़ा गया है।
अभिभावक हुए परेशान

कानून के मुताबिक नए सत्र में उपभोक्ता मूल्य सूचकांकमें पांच प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर फीस बढ़ाने का नियम लागू किया गया है। नए दाखिले में फीस बढ़ोत्तरी से अभिभावक परेशान हैं। अभिभावक संघ से पीके श्रीवास्तव का कहना है कि नए दाखिले पर बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके असर अभिभावकों की जेब पर पड़ेगा और उनको कष्ट होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो