scriptबेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च, रास्ते में हो गए गिरफ्तार | Congress takes out march against unemployment, arrested on the way | Patrika News
लखनऊ

बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च, रास्ते में हो गए गिरफ्तार

बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च, रास्ते में हो गए गिरफ्तार

लखनऊNov 26, 2019 / 06:12 pm

Anil Ankur

congressagitationagainstcentre

congressagitationagainstcentre

लखनऊ. युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा एवं किसान कंाग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों एवं किसान कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने UP सरकार की नौजवान, बेरोजगार एवं किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध संयुक्त रूप से 7 माल एवेन्यू कार्यालय से विधानसभा तक ‘इन्कलाब मार्च’ निकाला।
इन्कलाब मार्च केा सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंकित परिहार ने कहा कि जिस तरह से सरकार की जनविरोधी नीतियां चल रही हैं उससे प्रदेश सरकार का अन्त जल्द ही निश्चित है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी मनीष चैधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कार्यक्रम का आगाज किया।
मार्च को विधानसभा तक पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल द्वारा बीच रास्ते में ही रोका गया जिसमें कार्यकर्ताओं एवं पुलिसवालों के बीच काफी झड़प एवं धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आयीं काफी देर झड़प के बाद पुलिस ने विधानसभा पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल लगाकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जिन्हें देर शाम छोड़ा गया।

गिरफ्तार होने वालों में मुख्य रूप से अखिलेश वर्मा, धर्मेन्द्र चैधरी, शाहबाज खान, आस्था तिवारी, वन्दना सिंह, शरद शुक्ला, विशाल तिवारी, अजय अनुरागी, संदीप पाल, सोमेश सिंह चैहान, जियाउद्दीन वारसी, जमाल अनवर, गौरव द्विवेदी, रेहाना खातून, क्षितिज अवस्थी, रमेश सिंह लाल, अकील अंसारी, मो. आसिफ समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Hindi News/ Lucknow / बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च, रास्ते में हो गए गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो