scriptसीएसई की प्लानिंग, जल संकट से ऐसे मिलेगी मुक्ति | central science and environment train on water crisis | Patrika News

सीएसई की प्लानिंग, जल संकट से ऐसे मिलेगी मुक्ति

locationलखनऊPublished: Feb 15, 2019 04:23:58 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सञ्चालन रुद्रेश कुमार सुगम तथा डॉ. साक्षी जोशी द्वारा किया गया

central science and environment train on water crisis

सीएसई की प्लानिंग, जल संकट से ऐसे मिलेगी मुक्ति

लखनऊ. मानव जीवन में जल मुख्या भूमिका निभाता है। हमारे पर्यावरण तथा वायु में आद्रता बनाये रखने में जल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परन्तु वर्तमान में मानव जीवन पर जल संकट गहरा रहा है और इस जल संकट का समाधान ढूंढने तथा जल सरक्षण के विभिन्न प्रकार की तकनीक पर चर्चा करने के लिए ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ ने ‘वाटर स्पीक्स’ शीर्षक के अंतर्गत एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन अपने निमली स्तिथ ‘अनिल अग्रवाल इंस्टिट्यूट फॉर एनवायर्नमेंटल ट्रेनिंग’ पर किया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम ५ – ८ फरवरी, २०१९ तक चला तथा संपूर्ण भारत से चुन कर श्रेष्ठ बुध्जीवी लोगों को बुलाया गया। प्रतिभागियों में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशंस के सरकारी अफसर, विभिन्न विश्वविद्यालय (उधारणस्वरूप जामिआ मिलिआ इस्लामिआ, TERI) के प्रोफेसर्स तथा रिसर्चर्स ने हिस्सा लिया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सञ्चालन रुद्रेश कुमार सुगम तथा डॉ. साक्षी जोशी द्वारा किया गया। अन्य टीम के मेंबर थे किरण पांडेय तथा राजित सेनगुप्ता।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्या विषय था जल से सम्बंधित आंकड़ों का सही तरीके से सयोंजन करना तथा उनका अध्यन करके सटीक जल स्तिथि का आंकलन करना| इसके अलावा जल से सम्बंधित वभिन्न विषय जैसे वर्षा जल संग्रहण, भूजल संग्रहण, अंतरराज्यीय नदी जल विवाद, इत्यादि पर चर्चा की गयी तथा विभिन्न प्रकार के माध्यम जैसे चलचित्र, चित्र, पोस्टर प्रेजेंटेशन से सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार विमर्श किये| प्रतिभागियों में सन्देश यादव (जामिआ मिलिआ इस्लामिआ, दिल्ली), नैऋति मिस्त्री (ओडिशा), जय कलसारिया (स्वच्छ भारत सर्वेक्षण, पुणे), अपूर्व (TERI), का प्रदर्शन शानदार रहा|
central science and environment train on water crisis
central science and environment train on water crisis
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो