scriptपरिवार सहित ‘अपने’ बनवाए स्टेडियम में मैच देखेने जाएंगे अखिलेश यादव! | AKhilesh yadav to watch India vs west indies t-20 match Ekana | Patrika News
लखनऊ

परिवार सहित ‘अपने’ बनवाए स्टेडियम में मैच देखेने जाएंगे अखिलेश यादव!

भारत व वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को देखेने अखिलेश यादव भी जा सकते हैं…

लखनऊNov 06, 2018 / 03:12 pm

Prashant Srivastava

gg

परिवार सहित ‘अपने’ बनवाए स्टेडियम में मैच देखेने जाएंगे अखिलेश यादव!

लखनऊ. राजधानी के इकाना स्टेडियम में आज होने वाले भारत व वेस्टइंडीज के बीच देखने के लिए तमाम वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। सीएम योगी व गवर्नर राम नाईक तो अयोध्या रवाना हो गए हैं लेकिन पूर्व सीएम अखिलेश यादव, खेल मंत्री चेतन चौहान, राजीव शुक्ला व योगी सरकार के कई मंत्री इस मैच को देखेंगे। दरअसल मैच से एक दिन पहले ही यूपी की योगी सरकार ने इस स्टेडियम का नाम बदल दिया, जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। सरकार द्वारा जारी आदेश में इस स्टेडियम का नाम इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से बदलकर ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ रखा गया है। ऐसे में अखिलेश का मैच देखने जाने से बड़ा संदेश जाएगा। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरियाने बताया कि अखिलेश यादव परिवार सहित ये मैच देखेंगे।
नाम को लेकर उठे सवाल

दिलचस्प बात ये है कि मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस शिलापट को उद्घाटन के दौरान पेश किया, उसमें नाम ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ लिखा मिला।अब स्टेडियम के नाम में ‘इकाना’ शब्द है या नहीं, इसको लेकर कंफ्यूजन खड़ा हो गया है.समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने ट्वीट किया है, ”समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बनवाये गए इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण योगीजी ने अटलजी के नाम पर किया है। भाजपा सरकार के लिये इससे बड़ा दिवलियापन क्या होगा कि अटलजी को समर्पित करने के लिये भी कुछ अपना किया न मिल सका। #अटलजी को समाजवादी श्रद्धांजलि!!”
सीएम योगी ने किया उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बने इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम के का नामकरण कर दिया है। अब यह स्टेडियम ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा उद्घाटन समारोह में की। उन्होंने कहा कि यहां पर शहीद पथ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करवाया था। जिसके बाद निर्जन रहने वाले इस क्षेत्र में आज चहल-पहल है।

Home / Lucknow / परिवार सहित ‘अपने’ बनवाए स्टेडियम में मैच देखेने जाएंगे अखिलेश यादव!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो