scriptएनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लाया गया लखनऊ, नम आंखों से सीएम योगी-अखिलेश ने साथ में दी श्रद्धांजलि | Akhilesh Yadav CM yogi together gives tribute to ND Tiwari | Patrika News

एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लाया गया लखनऊ, नम आंखों से सीएम योगी-अखिलेश ने साथ में दी श्रद्धांजलि

locationलखनऊPublished: Oct 20, 2018 04:27:13 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

स्वर्गीय एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान द्वारा लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट लाया गया।

ND tiwari

ND tiwari

लखनऊ. स्वर्गीय एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान द्वारा लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट लाया गया। सीएम योगी के अनुरोध पर यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा उनके पार्थव शरीर को लखनऊ लाए जहां उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर यूपी सरकार से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे जिन्होंने यूपी व उत्तराखंड के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद अंतम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को विधान भवन मेें रखा गया है।
यह ऐसा भावुक मौका था जिसने सभी दलों के दिग्गजों को एक साथ ला दिया। एक दूसरे के धुर विरोधी सीएम योगी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट में गॉर्ड ऑफ ऑनर के दौरान अगल-बगल दिखे। दोनों ही बेहद दुखी थे। दोनों ने ही स्वर्गीय एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के साथ सपा की ओर से प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। अखिलेश के बाईं ओर सीएम योगी तो दाईं तरफ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा थे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुण जोशी, स्वाति सिंह भी वहां दिखे। स्वर्गीय एनडी तिवारी पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी उज्ज्वला तिवारी और पुत्र रोहित शेखर भी आये थे।
ये भी पढ़ें- बुरा फंसा आशीष पांडेय, कोर्ट ने सीधा भेजा जेल, वो कहता रह गया यह हैरान करने वाली बात

ND Tiwari tribute
ND Tiwari i tribute IMAGE CREDIT: Patrika
अंतिम दर्शन के विधान भवन में रखा गया पार्थिव शरीर-
एयरपोर्ट के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ के विधानभवन में रखा गया। सीएम योगी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों व डीजीपी ओपी सिंह के साथ पार्थिव शरीर को विधान भवन लाया गया। यहां गवर्नर राम नाईक, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, बसपा से सतीश चंद्र मिश्र व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रतिनिधि के रूप में आए रामकृष्ण द्विवेदी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं रविवार को उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी ले जाया जायेगा जहां उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा।
ND Tiwari tribute
ND Tiwari tribute IMAGE CREDIT: Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो