scriptअब इंटरनेट पर ऑनलाइन बिकेंगी कारें | now cars will be sold at internet | Patrika News

अब इंटरनेट पर ऑनलाइन बिकेंगी कारें

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी निसान भारत में अब ऑनलाइन कारें बेचने जा रही है। इसे खरी…

नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी निसान भारत में अब ऑनलाइन कारें बेचने जा रही है।

इसे खरीदने के लिए कोई भी कस्टमर अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से इंटरनेट द्वारा चाही गई निसान कार की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकता है। इसके बाद सब से नजदीक निसान डीलरशिप इसे उक्त कस्टमर को कार उपलब्ध होते ही डिलीवर कर देगा।

निसान के भारतीय विंग के डायरेक्टर नीतिश टिपनिस ने इसे एक लॉजिकल कदम बताते हुए कहा है कि ज्यादातर कस्टमर अपने डिसीजन को लेने से पहले एक बार ऑनलाइन इसकी पड़ताल जरूर करते हैं।

उन्होने साथ ही यह भी कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कार की खरीद को आसान और तुरत-फुरत बनाना है। उनके अनुसार इनमें आकर्षक डील भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मालूम हो कि अभी भारत में कारों की ऑनलाइन बिक्री करने वाला कोई भी कार निर्माता नहीं है।

निसान की कारें 4.9 लाख रूपए से लेकर 26.96 लाख रूपए के बीच में हैं।





loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो