scriptइंटेक्स ने उतारा सस्ता और सॉलिड एंड्रायड फोन | intex introduced new android mobile phone | Patrika News

इंटेक्स ने उतारा सस्ता और सॉलिड एंड्रायड फोन

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

मोबाइल बनाने वाली इंटेक्स कंपनी के इस फोन के फीचर जानकर दंग रह जाएंगे आप।

नई दिल्ली। कम कीमत में दमदार एंड्रॉयड फोन निकालने की भारतीय मोबाइल कंपनियों में होड़ से मची हुई है।

माइRोमैक्स, लावा के बाद इंटेक्स ने भी दो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर अपने स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।

कंपनी ने इन स्मार्टफोन को इंटेक्स ए`ा आई14 और इंटेक्स ए`ा एन15 नाम से लॉन्च किया है। इंटेक्स ए`ा आई14 की कीमत 7,090 रूपए है जबकि ए`ा एन15 की कीमत 6,090 रूपए है। दोनों फोन में डुअल जीएसएम सिम सपोर्ट है के साथ काम करते हैं।एक नजर स्पेसिफिकेशन पर

इंटेक्स ए`ा आई14 और इंटेक्स ए`ा एन15 दोनों स्मार्टफोन 1.3 गीगाहट्र्ज का `ाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करते हैं।

दोनों फोन में आपको 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3जी सपोर्ट की सुविधा मौजूद है।

दोनों फोन में स्Rीन साइज और बैटरी का मुख्य अंतर है। ए`ा आई14 में 5 इंच 480&854 रेजल्यूशन की स्Rीन है जबकि एन15 में 4 इंच� 854&480 रेजल्यूशन की स्Rीन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो