scriptसाइबर नॉलेज – इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से हैकर कर रहे महिलाओं और युवतियों को परेशान, बरतें ये सावधानी | Be aware- hackers are tracking ladies through messaging app. | Patrika News

साइबर नॉलेज – इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से हैकर कर रहे महिलाओं और युवतियों को परेशान, बरतें ये सावधानी

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2019 04:26:42 pm

Submitted by:

Rashi Bishnoi

वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के उपयोग से ठग कंटेंट व्हाट्सऐप पर शेयर करते हैं।

Be aware- hackers are tracking ladies through messaging app.

साइबर नॉलेज – इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से हैकर कर रहे महिलाओं और युवतियों को परेशान, बरतें ये सावधानी

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से धोखा, बरतें ये सावधानी

महिलाएं और युवतियों को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से धोखा मिल सकता है। इससे बचने के लिए सावधानी बरतें। फोन डायरेक्टरी के नाम से जाना जाने वाला ट्रूकॉलर ऐप में एक खामी है, जिससे हैकर नाम और फोटो से मैच करके किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर निकाल सकता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप और हाइक, मैसेंजर ऐप्स से भी अश्लील सामग्री भेजकर परेशान करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अश्लील सामग्री वाली वेबसाइटों को मोबाइल ऑपरेटरों ने बंद कर दिया है। लेकिन कुछ लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग कर ऐसे कंटेंट व्हाट्सऐप पर शेयर करते हैं।

ऐप की सेटिंग में जाकर ऐसे करें सुरक्षित
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ आयुष भारद्वाज ने प्राइवेसी सेटिंग्स करके इन घटनाओं को रोकने के तरीके बताए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो