scriptएक दिन की कमार्इ के मामले में जुकरबर्ग ने बिल गेट्स को भी छोड़ा पीछे | worlds richest entrepreneurs per day net worth | Patrika News

एक दिन की कमार्इ के मामले में जुकरबर्ग ने बिल गेट्स को भी छोड़ा पीछे

Published: May 31, 2018 12:04:05 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

मार्केट रिसर्च कंपनी statista डॉट कॉम ने दुनिया के अरबपतियों की उम्र के हिसाब से इनकी एक दिन की दौलत की लिस्‍ट जारी की है।

richest persons

एक दिन की कमार्इ के मामले में जुकरबर्ग ने बिल गेट्स को भी छोड़ा पीछे

नर्इ दिल्ली। दुनिया में सबसे अमीरों में बिल गेट्स, जेफ बेजोस, वॉरेन बफे जैसे लोगों का नाम शुमार किया जाता है। लेकिन फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपने से दोगुने उम्र के दुनिया के सबसेे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। हैरानी की बात तो ये है कि जुकरबर्ग ने कमार्इ के मामले में बिल गेट्स को पीछे धकेला है। मार्केट रिसर्च कंपनी statista डॉट कॉम ने दुनिया के अरबपतियों की उम्र के हिसाब से इनकी एक दिन की दौलत की लिस्‍ट जारी की है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन किस पायदान पर है।

इस तरीके का किया इस्तेमाल
इस लिस्‍ट को तैयार करने के लिए एक अनोखा मैथड यूज किया गया है। इस मैैथड में अमीर आदमी की उम्र को उसकी दौलत से डिवाइड कर दिया गया है। जिसके बाद कम होने के बाद भी मार्क जुकरबर्ग जैसे कम उम्र के अमीर 1 दिन की दौलत के मामले में बिल गेट्स और वॉरेन बफे को भी पीछे छोड़ चुके हैं।

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस सबसे आगे
उम्र – 54 वर्ष
कुल दौलत – 9.07 लाख करोड़ रुपए
दुनिया के अमीरों में स्‍थान – पहला
एक दिन की दौलत – 45.2 करोड़ रुपए

जुकरबर्ग ने कर्इयों को पछाड़ा
उम्र – 34 वर्ष
कुल दौलत – 5.13 लाख करोड़ रुपए
दुनिया के अमीरों में स्‍थान – चौथा
जिंदगी के हर दिन दौलत – 41.3 करोड़ रुपए

बिल गेट्स छूटे पीछे
उम्र – 63 वर्ष
कुल दौलत – 6.26 लाख करोड़ रुपए
दुनिया के अमीरों में स्‍थान – दूसरा
जिंदगी के हर दिन दौलत – 27.23 करोड़ रुपए


गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज इस पायदान पर
उम्र – 45 साल
कुल दौलत – 3.54 लाख रुपए
दुनिया के अमीरों में स्‍थान – 8वां
जिंदगी के हर दिन दौलत – 21.5 करोड़ रुपए

गूगल के सर्जे ब्रिन पहुंचे यहां
उम्र – 45 साल
कुल दौलत – 3.46 लाख करोड़ रुपए
दुनिया के अमीरों में स्‍थान – 10वां
जिंदगी के हर दिन दौलत – 21 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो