scriptअब इन 7 नए देशों में शुरू हुअा यूट्यूब प्रीमियम सेवा का विस्तार | Now expanding YouTube Premium service launched in 7 new countries | Patrika News

अब इन 7 नए देशों में शुरू हुअा यूट्यूब प्रीमियम सेवा का विस्तार

Published: Nov 15, 2018 05:19:25 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

पेड स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन सेवा यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का 7 नए देशों तक विस्तार किया जा रहा है, जिसके बाद यह सेवा क्रमश: 25 और 21 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगा।

Youtube

अब इन 7 नए देशों में शुरू हुअा यूट्यूब प्रीमियम सेवा का विस्तार

नर्इ दिल्ली। पेड स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन सेवा यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का 7 नए देशों तक विस्तार किया जा रहा है, जिसके बाद यह सेवा क्रमश: 25 और 21 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगा। पहले यह सेवा ‘यूट्यूब रेड’ के नाम से जाना जाता है और इसे जून में लांच किया गया था। यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग मुहैया कराएगा।

जिन नए देशों में इस सेवा का विस्तार किया गया है, उनमें चिली, कोलंबिया, जापान, पेरू, पोर्टुगल, स्विटजरलैंड और उक्रेन शामिल है। भारत में अभी यूट्यूब की प्रीमियम सेवाओं को शुरू नहीं किया गया है।

एंड्रायड पुलिस की बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया, “अगर आप विज्ञापन-मुक्त पहुंच और ऑफलाइन स्ट्रीमिंग चाहते हैं, जो आप म्यूजिक प्रीमियम की सेवाएं ले सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम में म्यूजिक प्रीमियम प्लस और यूट्यूब दोनों की विज्ञापनमुक्त सेवाएं शामिल है।” इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 11.99 डॉलर प्रति माह है। वहीं, यूट्यूब म्यूजिक की कीमत 9.99 डॉलर प्रतिम माह है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो