script

हेलमेट नहीं पहनेंगे चाहे जान चली जाए…देखिए अभी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2016 02:11:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

शहर में यातायात की क्या हालत है यह इस चित्र में बयां हो रही है। होने को
यह एक तरफा रास्ता है, लेकिन पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन किधर जा रहा
है।

शहर में यातायात की क्या हालत है यह इस चित्र में बयां हो रही है। होने को यह एक तरफा रास्ता है, लेकिन पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन किधर जा रहा है।


एरोड्राम चौराहा से हवाई अड्डे के बीच हेलमेट जांच शुरू होने के साथ ही वाहन चालक डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाकर रॉन्ग साइड चले जाते हैं। उन्हें जान की परवाह नहीं है, लेकिन चालान की फ्रिक है।




वाहन चालक यह नहीं समझते कि हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए होता है, लेकिन वह इन्हें बोझ समझते हैं। चालान के डर से बाइक सवार बीच रास्ते में कहीं भी बाइक मोड़ लेते हैं। जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।

ट्रेंडिंग वीडियो