ये कंपनी करने जा रही बड़ा निवेश, गेमिंग का शौक है तो आपको भी मिलेगी यहां नौकरी
By: Ashutosh Verma
Updated: 03 Apr 2018, 10:25 AM IST
होमग्राउंड गेमिंग हब, मिस्ट्री रूम्स ने एक बड़े निवेश करने की कंपनी की योजना की घोषणा की।
नर्इ दिल्ली। होमग्राउंड गेमिंग हब, मिस्ट्री रूम्स ने एक बड़े निवेश करने की कंपनी की योजना की घोषणा की। 25 नए स्टोरों को खोलने के लिए 2018 में करीब 20 करोड़ का निवेश करेगी। इस निवेश के दौरान कंपनी लगभग 100 नर्इ नियुक्तियां भी करेगी।
Published: 03 Apr 2018, 08:22 AM IST