scriptमुकेश अंबानी आज तक धीरुभाई अंबानी के जिस सपने को पूरा नहीं कर पाए,अब वही बन गई भारत की एकमात्र बेस्ट कंपनी | Know the Dream company of Dhirubhai Ambani | Patrika News

मुकेश अंबानी आज तक धीरुभाई अंबानी के जिस सपने को पूरा नहीं कर पाए,अब वही बन गई भारत की एकमात्र बेस्ट कंपनी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2018 08:33:12 am

Submitted by:

manish ranjan

1990 के दशक में एक दौर ऐसा भी था, जब इस कंपनी को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला ने कोशिश की थी। लेकिन ये दोनों इस कंपनी का टेकओवर करने में सफल नहीं हो सके।

Dhirubhai Mukesh Ambani

धीरुभाई अंबानी के जिस सपने को आज तक पूरा नहीं कर पाए मुकेश अंबानी, अब वहीं बन गई भारत की एकमात्र बेस्ट कंपनी

नई दिल्ली। फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की टॉप 2000 कंपनियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें टॉप 25 में से 22 वें नंबर पर कंस्टक्शन कंपनी एल एंड टी ने जगह बनाई है। सबसे खास बात है कि टॉप 25 की लिस्ट में एल एंड टी एकमात्र भारतीय कंपनी है। आपको बता दें कि 1990 के दशक में एक दौर ऐसा भी था, जब इस कंपनी को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला ने कोशिश की थी। लेकिन ये दोनों इस कंपनी का टेकओवर करने में सफल नहीं हो सके। दरअसल इस कंपनी को खरीदने की चाह धीरुभाई अंबानी की थी।
इसलिए बन गई थी पहली पसंद

एल एंड टी की लगातार ग्रोथ को देखते हुए धीरूभाई अंबानी का भी इस पर दिल आ गया था और उन्होंने इसके अधिग्रहण के लिए तीन बार कोशिशें कीं। धीरूभाई के लिए L&T इसलिए भी अहम थी, क्योंकि कंपनी आरआईएल के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्पलेक्स का निर्माण भी कर रही थी। धीरूभाई की L&T के पास मौजूद भारी नकदी में भी दिलचस्पी थी।
इसलिए नहीं खरीद पाए कंपनी

दरअसल धीरुभाई अंबानी ने कंपनी पर पूरा कब्जा चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपने दोनों बेटों को कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दिला दी। लेकिन एल एंड टी बोर्ड ने धीरुभाई के इरादे को भांप लिया था। वहीं साल 1989 में राजनीतिक परिदृश्य इस तरह बदला कि धीरूभाई के हाथ से यह मौका भी निकल गया। इस बार एलआईसी (उस वक्त की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर) आगे आई और उसकी पहल पर अंबानी को L&T से बाहर जाना पड़ा।
टॉप 100 में भारत की 24 कंपनियां

यूं तो टॉप 25 की लिस्ट में केवल एल एंड टी ही जगह बनाने में कामयाब रही है। लेकिन टॉप 100 लिस्ट में भारत की 24 कंपनियों ने जगह बनाई है। जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा 55वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 59वें और HDFC 91वें स्थान पर रही हैं। लिस्ट में शामिल 24 भारतीय कंपनियों में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ( GIC) 106वें, आईटीसी 108वें, सेल 139वें, सन फार्मा 172वें, एशियन पेंट्स 179वें, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 183वें, अडाणी पोर्ट्स सेज 201वें, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) 207वें, कोटक महिंद्रा 253वें, हीरो मोटोकॉर्प 295वें, टेक महिंद्रा 351वें और ICICI बैंक 359वें पर हैं। इसके अलावा विप्रो 362वें, हिंडाल्को 378वें, SBI 381वें, बजाज ऑटो 417वें, टाटा मोटर्स 437वें, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन 479वें, एक्सिस बैंक 481वें और इंडियन ओवरसीज बैंक 489वें स्थान पर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो