scriptईडी ने चोकसी की हांगकांग कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार | Ed arrested mehul Choksis Hong Kong company director | Patrika News

ईडी ने चोकसी की हांगकांग कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

Published: Nov 06, 2018 01:19:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के निदेशक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

ED

ईडी ने चोकसी की हांगकांग कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के निदेशक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में फरार है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमने कोलकाता हवाईअड्डे से दीपक कृष्णा राव कुलकर्णी को गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।”

https://twitter.com/hashtag/MehulChoksi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हिरासत में कुलकर्णी
कुलकर्णी को कोलकाता में ईडी अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया। वह हांगकांग से आ रहा था। हिरासत में लेने के बाद उसे ईडी कार्यालय ले जाया गया। पीएनबी धोखाधड़ी मामला चूंकि मुंबई में दर्ज है, इसलिए ईडी अधिकारी कुलकर्णी के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करेंगे। वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि कुलकर्णी हांगकांग में गीतांजलि समूह के मालिक की फर्जी कंपनी का निदेशक है। उसे चोकसी के खिलाफ दायर आरोपपत्र में भी आरोपी बनाया गया है। साथ ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

मिल सकते हैं कुलकर्णी से अहम सुराग
ईडी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि कुलकर्णी से घोटाले के फरार मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के बारे में कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। कुलकर्णी से मिलने वाले अहम जानकारी के दम पर जांच एजेंसियां मेहुल चोकसी तक पहुंच सकती हैं। इससे पहले सितंबर में ईडी ने सभी आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया था। चोकसी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि ईडी ने गलत तरीके से मेरी संपत्ति जब्त की है। यह पहला मौका था जब अरबों रुपए के पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद चोकसी ने एक वीडियो के माध्यम से अपना पक्ष रखा था और ईडी के आरोपों को गलत करार दिया था। चोकसी ने यह भी कहा था कि भारत सरकार उसे ‘सॉफ्ट टार्गेट’ बना रही है, क्‍योंकि वह ब्रिटेन भाग गए अन्‍य भगोड़ों को प्रत्‍यर्पित नहीं करा पा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो