अगर बनना है अमीर तो फॉलो करे धीरुभाई अंबानी की यह पांच अहम बातें
By: Ashutosh Verma
Published: 19 Jul 2018, 03:14 PM IST
धीरजलाल हीरालाल अंबानी जिन्हें लोग धीरुभाई के नाम से भी जानते हैं। धीरुभाई अंबानी वो शख्स हैं। जिन्होंने मात्र 1000रुपए में रिलायंस इंडस्ट्रीज को शुरू किया था और रिलायंस इंडस्ट्रीज को ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया था। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का अपने पिता के बारे में कहना है की उन्होंने एक सपना देखा और सारी जिंदगी उसको पूरा करने में निकाल दी। शायद इसलिए ही उन्होंने 1000रुपए में शुरू की गई रिलायंस इंडस्ट्रीज को विश्व स्तर तक पहुंचा दिया। आईए जानते है धीरुभाई अंबानी के पांच ऐसे quotes जो आपके बड़े सपने देखने और लक्ष्य प्राप्ती में काम आएगे।
Published: 19 Jul 2018, 03:14 PM IST