scriptजियो के नेटवर्क से दुखी इस इंसान ने सीधे मुकेश अंबानी से कर दी शिकायत, लेकिन फिर हुआ वो…. | complaint to Mukesh Ambani for bad Jio network | Patrika News

जियो के नेटवर्क से दुखी इस इंसान ने सीधे मुकेश अंबानी से कर दी शिकायत, लेकिन फिर हुआ वो….

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2018 04:06:15 pm

Submitted by:

manish ranjan

रिलायंस जियो की सिम खरीदने के लिए कभी लोग घंटों लाइनों में लगे रहते थे। लेकिन आज लोगों को कंपनी से कई शिकायतें हैं।

Mukesh Ambani

जियो के नेटवर्क से दुखी इस इंसान ने सीधे मुकेश अंबानी से कर दी शिकायत, लेकिन फिर हुआ वो….

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की सिम खरीदने के लिए कभी लोग घंटों लाइनों में लगे रहते थे। लेकिन आज लोगों को कंपनी से कई शिकायतें हैं। सितंबर 2016 में फ्री वॉयस कॉलिंग और सस्‍ता डाटा देने की वजह से कंपनी सभी लोगों की फेवरेट बन गई थी। इंडस्ट्री में रिलायंस जियो की एंट्री ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों के होश उड़ा दिए थे। लेकिन अब ग्राहक इस कंपनी के नेटवर्क से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि जियो का नेटवर्क बेहद कमजोर है और इसकी स्पीड भी पहले से खराब हो गई है।


मुकेश अंबानी ने पत्रकारों को किया नजरअंदाज

अंबानी परिवार हाल ही में दीपिका और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। रिसेप्शन पार्टी में हुए एक फोटो सेशन के दौरान जब पत्रकारों ने मुकेश अंबानी से जियो के न चलने संबंधी सवाल पूछे तो उन्‍होंने उनको पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। अंबानी ने उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।


टैरिफ दरों में बढ़ोतरी के लिए कंपनी बना रही योजना

मुकेश अंबानी ने हंसते हुए सवालों को नजरअंदाज किया और नजरें चुराते हुए वहां से निकल गए। उनके इस बर्ताव से साफ पता चला कि कंपनी अब उपभोक्ताओं के बारे में नहीं,बल्कि सिर्फ अपने मुनाफे के बारे में सोच रही है। इस बीच कंपनी के बारे में ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कंपनी 2019 से अपने टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। फिलहाल जियो नेटवर्क पर 25 करोड़ उपभोक्ता हैं जो रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं। इसलिए नेटवर्क की स्पीड कम होना स्वाभाविक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो