scriptCBDT ने चार अधिकारियों का किया डीमोशन, सोमवार को भी भ्रष्टाचार के आरोप में कई अधिकारियों पर की थी कार्रवाई | CBDT demotes four IT officers regarding pending vigilance issues | Patrika News

CBDT ने चार अधिकारियों का किया डीमोशन, सोमवार को भी भ्रष्टाचार के आरोप में कई अधिकारियों पर की थी कार्रवाई

Published: Jun 12, 2019 12:54:35 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपने चार अधिकारियों का पद घटा दिया है
सोमवार को भी भ्रष्टाचार के आरोप में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी
संस्था की ओर से जारी आदेश में आशुतोष वर्मा, संजीव घई, जय सिंह और वाघमारे विपुल दिगंबर का नाम है

cbdt

CBDT ने चार अधिकारियों का किया डीमोशन, सोमवार को भी भ्रष्टाचार के आरोप में कई अधिकारियों पर की थी कार्रवाई

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने अपने चार अधिकारियों का पद घटा दिया है। संस्था की ओर से जारी आदेश में आशुतोष वर्मा, संजीव घई, जय सिंह और वाघमारे विपुल दिगंबर का डीमोशन किया गया है। इन अधिकारियों के खिलाफ लंबित पड़े सतर्कता मामलों के आधार पर यह फैसला किया गया है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्ति लेने का आदेश दिया था।

CBDT ने दिए निर्देश

सीबीडीटी के आदेश के मुताबिक, चारों अधिकारियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के (संयुक्त सचिव स्तर) जॉइंट सेक्रटरी लेवल के अधिकारी की जगह फिर से (उपायुक्त स्तर) डेप्युटी कमिश्नर लेवल पर भेज दिया गया है। आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त का स्तर उपायुक्त पद का वरिष्ठ स्तर है। यूपीएससी परीक्षा को पास करके आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी बनाने वाले पहले विभाग में सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) पर तैनात किया जाता है और उसकी पहली पदोन्नति उपायुक्त स्तर (कमिश्नर लेवल) पर होती है।

ये भी पढ़ें: Oriental Bank of Commerce ने ग्राहकों को होम-ऑटो लोन पर सस्ते EMI का दिया तोहफा


4 अधिकारियों का घटाया पद

आदेश में कहा गया है कि ‘चार अधिकारियों के खिलाफ लंबित पड़े अनुशासनात्मक/सतर्कता मामलों को देखते हुए सक्षम प्राधिकार ने अधिकारियों की तदर्थ अथवा अस्थायी नियुक्ति की अवधि नहीं बढ़ाने का फैसला किया है… जिसके परिणामस्वरूप वे तत्काल प्रभाव से अपने मूल पद आयकर विभाग के उपायुक्त पद पर वापस आ जाएंगे।’
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
( ये कॉपी एजेंसी से ली गई है)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो