scriptलगातार दो तीन दिनों से पानी का रिसाव होने से लोगों को परेशानी | People have trouble getting water leak from two to three days | Patrika News
ललितपुर

लगातार दो तीन दिनों से पानी का रिसाव होने से लोगों को परेशानी

आजादी के बाद निर्मित कराये गये गोविन्द सागर बांध में कुल 94 फुट तक पानी का भराव किया जाता है

ललितपुरSep 19, 2018 / 06:04 pm

Mahendra Pratap

lalitpur

लगातार दो तीन दिनों से पानी का रिसाव होने से लोगों को परेशानी

ललितपुर. शहर के ऊपरी किनारे पर स्थित गोविन्द सागर बांध में बीते कुछ दिनों से पानी का रिसाव लगातार हो रहा है। इसका कारण बांध का पूरे तरीके से भर जाना है। हालांकि इसे बांध का मेन्टीनेंस करने वाले विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा सकता है, लेकिन अब सम्बन्धित विभाग पिचिंग कर बांध से पानी का रिसाव रोकने की कोशिशें कर रहे हैं। बता दें कि आजादी के बाद निर्मित कराये गये गोविन्द सागर बांध में कुल 94 फुट तक पानी का भराव किया जाता है। इस बांध से शहर के अलावा कई ग्रामीण अंचलों तक पेयजल व सिंचाई के लिए नहरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जाती है।
जलभराव के कारण पानी की रिसाव लगातार

बांध पर विगत वर्ष डाली गयी सड़क भी बेहद गुणवत्ताहीन होने के चलते सुर्खियों में रही। वहीं अब यह बांध अधिकारियों की अनदेखी के कारण कमजोर होने लगा है। बांध में पर्याप्त मात्रा में जल भराव होने के बाद अब पानी का रिसाव लगातार हो रहा है। पानी का रिसाव तेजी से होने की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी, तो सम्बन्धित विभाग भी हरकत में आ गया। विभागीय अधिकारियों ने सर्वप्रथम गिटटी की पिचिंग करते हुये मजदूरों के भरोसे बालू डलवा कर पानी का रिसाव रोकने का प्रयास किया है। उसके बाद बालू को बोरियों में भरकर रिसाव की जगह डाला गया। बावजूद इसके पानी का रिसाव बंद होने के बजाय लगातार हो रहा है।
नहीं मौजूद कोी भी कर्मचारी और अधिकारी

बांध की तलहटी में प्रतिदिन घूमने के लिए जाने वाले लोगों की मानें, तो बांध में पानी भरने पर्याप्त भरने के बाद से रिसाव हो रहा है। इससे निचले हिस्से में बसे मोहल्लों के लोगों में भय का माहौल व्याप्त होने लगा है। वहीं बांध पर काम कर रहे एक मजदूर बिरजू ने बताया कि बांध से पानी का रिसाव हो रहा है, जिस कारण यहां पर मिट्टी डाली जा रही है और यह काम उसे ठेकेदार ने सौंपा है। जिस समय बांध पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था, उस समय वहां पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं था और ना ही ठेकेदार का कहीं कुछ पता था।

Home / Lalitpur / लगातार दो तीन दिनों से पानी का रिसाव होने से लोगों को परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो