scriptभाजपा का ‘आतंकवादियों के विरुद्ध संकल्प’ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री उमा भरती ने कहा प्रधानमंत्री ने दी खुली छूट | bjp tribute to martyrs of pulwama attack | Patrika News

भाजपा का ‘आतंकवादियों के विरुद्ध संकल्प’ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री उमा भरती ने कहा प्रधानमंत्री ने दी खुली छूट

locationललितपुरPublished: Feb 17, 2019 03:58:43 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘आतंकवादियों के विरुद्ध संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

bjp

भाजपा का ‘आतंकवादियों के विरुद्ध संकल्प’ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री उमा भरती ने कहा प्रधानमंत्री ने दी खुली छूट

ललितपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले का विरोध आम जनता पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर रही है। लोग आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज करा रही है तो वहीं आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति अपनी सुख संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि सभा में भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘आतंकवादियों के विरुद्ध संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद उमा भारती, श्रम सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शिरकत की। इस मौके पर सभी ने शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को दी खुली छूट

इस मौके पर श्रम राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि आतंकवादियों की इस नापाक हरकत का गिन-गिन कर बदला लिया जाएगा। इस हमले में हमारे जो जवान शहीद हुए हैं मैं उनके लिए विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना भी करता हूं। केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद उमा भारती ने कहा कि इस हमले के बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे रखी है। सेना अपने बुद्धि विवेक से निर्णय लेकर आगे काम करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो