script

बिना प्रलोभन के सही प्रत्याशियों का करें चयन : अपर जिलाधिकारी

locationललितपुरPublished: Oct 29, 2018 10:26:46 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ.

Jagruk Abhiyaan

Jagruk Abhiyaan

ललितपुर. जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनपद में मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राएं गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान के अन्र्तगत विद्यालय नगर पालिका बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राओं ने प्रधानाचार्या रूपम सिंह के निर्देशन में ग्राम मसौरा कंला में नुक्कड नाटक और लोकगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया इसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने की।
छात्राओं ने जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर तथा उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार सविता भी उपस्थित रहे एवं ग्राम प्रधान मनीषा तिवारी एवं प्रतिनिधि के रूप में नीरज तिवारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान ने अपने विचारों के माध्यम से जनता के सभी प्रलोबन दूर रखकर सही प्रत्याशी चुनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बड़ी बारीकी से अपनी उद्बोधन द्वारा ग्रामीणों को इलैक्ट्रोनिक बोटिंग मशीन एवं बी0बी0एम0 के बारे में विस्तृृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सह उप निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने भी मतदान सम्बन्धित जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी मतदाता साक्षरता सम्बन्धी आवश्यक जानकारियां दी।
कार्यक्रम के दौरान नमिता गुप्ता, कु0 हर्षिता संज्ञा, श्वेता जैन, शिमता राठौर, कु0 पुष्पा हुण्डैत, कु0 रीना हुण्डैत कार्यालय अधीक्षक अमित पाराशर, रवि राठौर एवं घनश्यामदास कुशवाहा उपस्थित रहें। आभार प्रधानाचार्या रूपम सिंह ने किया एवं संचालन ओम प्रकाश पटैरिया पी0टी0आई0 ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो