script51 घंटों तक भाषण देकर बनाया लांगेस्ट स्पीच का वर्ल्ड रिकार्ड | world record of longest speech made by speaking for 51 hours | Patrika News

51 घंटों तक भाषण देकर बनाया लांगेस्ट स्पीच का वर्ल्ड रिकार्ड

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jan 08, 2019 03:20:37 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

जनपद खीरी के यतीश शुक्ला ने विश्व का सबसे लंबा भाषण देने का वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है

lakhimpur kheri

51 घंटों तक भाषण देकर बनाया लांगेस्ट स्पीच का वर्ल्ड रिकार्ड

लखीमपुर खीरी. जनपद खीरी के यतीश शुक्ला ने विश्व का सबसे लंबा भाषण देने का वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने 51 घंटों तक भाषण देकर रिकार्ड बनाया है। लांगेस्ट स्पीच देने की शुरुआत यतीश ने शनिवार से की। पहले दिन उन्होंने 13 घंटों तक बिना रुके गई विषयों पर भाषण दिया। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने 24 घंटे लगातार भाषण दिया। वहीं तीसरे दिन उन्होंने 23 घंटो तक भाषण दिया। इस दौरान बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त विभाग की राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने यतीश को शुभकामनाएं दीं।
इन विषयों पर दिया भाषण

यतीश ने आदि शक्ति, गीता का सार, आज के परिप्रेक्ष्य में रामचरित मानस, संयुक्त बनाम एकल परिवार, अंधेरा घना है पर दिया जलाना कहां मना है, टीम वर्क, व्यायाम का महत्व, युवाओं पर सिनेमा का प्रभाव, कल एवं आज और कल की राजनीति विषय पर भाषण दिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद यतीश ने एको बार भी ब्रेक नहीं लिया। वह बिना रुके और बिना थके अपनी मंजिल हासिल करने में लगे रहे। उन्होंने आयोजन आरंभ होने से लेकर रात भर एक भी ब्रेक नहीं लिया।
युवाओं ने निकाली जागरुकता रैली

यतीश की हौसलाफजाई के लिए शहर के युवाओं ने विभिन्न मार्गों से लांगेस्ट वर्ल्ड स्पीच के लिए जागरूकता रैली निकाली। ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने ‘यतीश तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए।
यतीश की स्पीच देने तक के दौरान उनके साथ उनके सहयोगी अरविंद गुप्ता, विजय गुप्ता, आयेंद्र पाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक की पारुल त्रिवेदी, लक्ष्मी खरे, जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अनिल शुक्ला, माधव चिल्ड्रेन एकेडमी की एमडी रुचि बाजपेई, ग्रीन फील्ड एकेडमी के प्रधानाचार्य विपुल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो