scriptशौच गई महिला के जेवरात लूटने की कोशिश में पकड़े गए दो बाइक सवार | two bikers arrested for robbing jewellery | Patrika News

शौच गई महिला के जेवरात लूटने की कोशिश में पकड़े गए दो बाइक सवार

locationलखीमपुर खेरीPublished: Sep 18, 2018 07:32:06 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

शौच गई महिला के जेवरात लूट कर छह बाइक सवार भाग रहे थे कि महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार को धर दबोचा

police

शौच गई महिला के जेवरात लूटने की कोशिश में पकड़े गए दो बाइक सवार

लखीमपुर खीरी. शौच गई महिला के जेवरात लूट कर छह बाइक सवार भाग रहे थे कि महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार को धर दबोचा। इसमें से चार बदमाश गन्ने के खेत का सहारा लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गन्ने के खेत में छुपे बदमाशों को पकड़ने की रुचि नहीं दिखाई, तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटते हुए। इतना ही नह ग्रामीणों ने गोला कस्ता सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे आला अफसरों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस से गन्ने के खेतों की कांबिंग कराई पर तब तक बदमाश गन्ने के खेतों से नौ दो ग्यारह हो चुके थे।
चार बाइक सवार हो गए फरार

थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम गोला निवासी बिट्टू देवी दोपहर को शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी। इसी दौरान गांव के बाहर से निकली गोला कस्ता सड़क को क्रॉस कर रही थी। तभी दो अपाचे बाईकों पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने असलहे के दम पर उसकी चेन और कुंडल लूटकर भागने लगे। इधर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने आप को ग्रामीणों के बीच फंसता देख सभी बाइक सवार भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए दो बाइक सवार को धर दबोचा। जबकि चार बदमाश असलहा लहराते हुए गन्ने के खेतों में घुस गए।
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। लेकिन गन्ने के खेतों में छुपे अन्य बाइक सवारों की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिस से भड़के ग्रामीणों ने गोला कस्ता सड़क को जाम कर दिया और पुलिस विरोधी के नारे लगाने लगे। कुछ देर बाद मौके पर सीओ मितौली और एसडीएम मितौली दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस से गन्ने के खेतों में छिपे बाइक सवारों की तलाश करवाई। लेकिन तब तक बदमाश गन्ने के खेतों से फरार हो चुके थे। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए दोनों बदमाशों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और बाकी भागे बाइक सवारों की पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो