script

बैंगलौर से चोरी कर नेपाल भाग रहे दो नेपाली गिरफ्तार, माल बरामद

locationलखीमपुर खेरीPublished: May 13, 2019 07:59:19 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा बैंगलौर से चोरी कर फरार हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है

police

बैंगलौर से चोरी कर नेपाल भाग रहे दो नेपाली गिरफ्तार, माल बरामद

लखीमपुर खीरी. भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा बैंगलौर से चोरी कर फरार हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 42 लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस मीडिया सेल द्वारा यह जानकारी रविवार दोपहर दी गई। एसएसबी की थर्ड बटालियन ने खकरौला चेकपोस्ट पर शनिवार की शाम एक लाल रंग की सुमो गोल्ड पर सवार दो अभियुक्तों को रोका।
चेकिंग के दौरान इनके पास से करीब 20 किलो चांदी, 1 किलो सोना, 10 नग मोती की माला, 4 मोबाइल, 2 घड़ी व 6021 रुपए नगद बरामद हुए। दोनों अभियुक्तों ने अपनी पहचान क्रमशः कमल सिंह पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी ग्राम पहलवानपुर थाना सुखड जनपद कैलाली नेपाल व मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय जोजो सिंह निवासी ग्राम कोटवाड़ा थाना कुमलगांव जनपद कालाकोट नेपाल राष्ट्र के रूप में दी। एसएसपी द्वारा दोनों अभियुक्तों को खीरी पुलिस के हवाले माल सहित कर दिया गया है। दोनों अभियुक्तों से खीरी पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो