script

नए वोटरों के लिए सुनहरा मौका बढ़वा सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम : डीएम

locationलखीमपुर खेरीPublished: Feb 20, 2019 08:17:54 am

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है।

lucknow

नए वोटरों के लिए सुनहरा मौका बढ़वा सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम : डीएम

लखीमपुर-खीरी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर भी जोर दिया जायेगा। तभी असल में यह पता चलेगा कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है। मतदाताओं के नाम ऐड करने से लेकर मृतकों के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया भी जोरों पर है जिसकी अन्तिम तिथि 5 मार्च रखी गयी है। वहीं नये वोटरों के लिए एक सुनहरा मौका देने का भी काम किया गया है जोकि 23 व 24 को हर ब्लाक स्तर पर बीएलओ मौजूद रहेंगे जो मतदाताओं का नाम बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

उक्त बातें मंगलवार को आयोजित हुई कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कही। उन्होंने ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में जितना मतदान प्रतिशत रहा था। उसे इस बार बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर नये मतदाताओं में जागरुकता फैलानी होगी। जिससे की वह घरों से निकलकर बूथ स्थल तक जायें और अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सबसे कम वोटिंग शहरों के बूथ स्थलों पर होती है। शहर में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। कहा कि जनपद में कुल 2946 मतदेय स्थल व 1638 मतदान केन्द्र हैं। जिन पर समस्त मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर जिला सम्पर्क केन्द्र स्थापित किया जा चुका है। जिसमें कोई भी मतदाता फोन कर सूची में अपना नाम दर्ज है या नहीं पता कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है। जो कि 1950 है। निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 23 व 24 फरवरी को समस्त मतदेय स्थलों पर दावे व आपत्तियां प्राप्त करने हेतु एक विशेष अभियान दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बूथ स्थल पर बूथ लेबिल अधिकारी मौजूद रहेंगे जो सूची में नाम दर्ज करने के साथ-साथ मृतकों के नाम सूची से हटाने का कार्य करेंगे। यदि फिर भी कोई मतदाता अपना नाम सूची में दर्ज नहीं करा पाता तो उसके लिए 5 मार्च तक का समय दिया गया है। पांच मार्च तक मतदाता फार्म भरकर स्थानीय तहसीलदार, निर्वाचन कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना फार्म जमा कर दे जिससे उसका नाम सूची में दर्ज हो सके। विधान सभावार मतदाताओं की संख्या के बारे में बताते हुए डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 137-पलिया विस में कुल 196 मतदान केन्द्रों के साथ-साथ 347870 मतदाता, 138- निघासन विस के 179 मतदान केन्द्र हैं जबकि 333706 मतदाता, 139- विस गोला गोकर्णनाथ पर 220 मतदान केन्द्रों पर 368746 मतदाता, 140- श्रीनगर विस पर 194 मतदान केन्द्र हैं जबकि 311536 मतदाता, 141- धौरहरा में 223 मतदान केन्द्रों पर 325495 मतदाता, 142- लखीमपुर विस के 188 मतदान केन्द्रों पर 395197 मतदाता, 143- कस्ता विस. के 214 केन्द्रों पर 303906 मतदाता सहित 144 मोहम्मदी विधानसभा में बनाये गये 224 मतदान केन्द्रों पर 329865 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो