scriptसैनिकों का भरोसा हमपर बढ़ा है: राजनाथ सिंह | home minister rajnath singh in lakhimpur kheri | Patrika News

सैनिकों का भरोसा हमपर बढ़ा है: राजनाथ सिंह

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jan 14, 2019 05:51:01 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखीमपुर खीरी में सैनिक सम्मेलन में शिरकत की

rajnath singh

सैनिकों का भरोसा हमपर बढ़ा है: राजनाथ सिंह

लखीमपुर खीरी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लखीमपुर खीरी में आयोजित सैनिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने सैनिकों और अफसरों को राष्ट्रीय स्वाभिमान की याद दिलाई और कहा कि आजादी के आंदोलन में जब 16, 17 साल के नौजवान देश के लिए लड़ रहे थे, तो उनके अंदर सिर्फ राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना कूट-कूट कर थी। वर्तमान में सैनिकों की तारीफ कर राजनाथ सिंह ने उनके काम की सराहना की और कहा कि हमारे सैनिक इसी राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ काम कर रहे हैं।
सैनिकों के परिवार को मिले एक करोड़ रुपये

गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सैनिकों के साथ है। इस वजह से सैनिकों का भरोसा हमपर बढ़ा है और हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसी के साथ राजनाथ सिंह ने शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाने की भी बात कही। शहीद सैनिकों के परिवार को पहले महज कुछ एक लाख रुपये की सहायता मिलती थी लेकिन उनके गृहमंत्री बनने के बाद कम से कम एक करोड़ की सहायता दी जा रही है। इसी के साथ राजनाथ सिंह ने एसएसबी को एलर्ट कर कहा कि नेपाल सीमा के रास्ते से घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो