script

खम्भों पर लगे बॉक्स तोड़ कर देता था सप्लाई,वसूलता था राशि..पुलिस ने दबोचा

locationकोटाPublished: Aug 17, 2019 11:28:53 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

illegal electric connection बिजली के अवैध कनेक्शन करने वाला युवक गिरफ्तार
 

Youth arrested for illegal electric connection in kota

खम्भों पर लगे बॉक्स तोड़ कर देता था सप्लाई,वसूलता था राशि..पुलिस ने दबोचा

कोटा. अनन्तपुरा पुलिस ने शनिवार को विद्युत खम्भों पर लगे बॉक्सों को कटर से काट कर बिजली के अवैध कनेक्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। केईडीएल ने इस मामले में अनंतपुरा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी।
अब एक पारी में मिलेगा पानी,टर्बिडिटी ने बढ़ाई मुश्किल…कहां कब होगी पानी की सप्लाई जानिए खबर में


केईडीएल के सहायक अभियंता सुरेश सेडवाल ने रिपोर्ट दी थी कि कृष्णा कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में अनिल नामक युवक विद्युत खम्भों पर लगे लोहे के बक्सों को इलेक्ट्रिक कटर से काट कर लोगों को अवैध कनेक्शन देता है। बदले में उनसे रुपए वसूल रहा है। केईडीएल ने पुलिस को अनिल के खम्भे पर चढ़ कर बॉक्स कटर से काटते हुए फोटो भी उपलब्ध कराए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
Special Story भारतीय नोटों से बाजार और पेट पालता था पाकिस्तान

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि अनंतपुरा निवासी अनिल बैरवा बिना अनुमति के घरों में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर रहा था। इसकी शिकायत केईडीएल कंपनी ने थाने में दी थी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

ट्रेंडिंग वीडियो