scriptसंस्कृत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार, छात्र मांग रहे नए भवन में पढ़ने को जगह | Students boycott student union elections in Sanskrit college | Patrika News

संस्कृत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार, छात्र मांग रहे नए भवन में पढ़ने को जगह

locationकोटाPublished: Aug 19, 2019 07:04:20 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

student union elections कुलपति, संस्कृत शिक्षा निदेशक, संस्कृत शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री खिलाफ खोला मोर्चा

Students boycott student union elections in Sanskrit college

संस्कृत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार, छात्र मांग रहे नए भवन में पढ़ने को जगह

कोटा. संस्कृत महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार किया ।अजमेर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र साँखला के नेतृत्व में संस्कृत महाविद्यालय प्रशासन, संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति, संस्कृत शिक्षा निदेशक, संस्कृत शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री का विरोध कर प्रदर्शन किया ।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र साँखला ने बताया कि राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के वर्तमान भवन अत्यधिक जर्जर अवस्था मे है और नवीन भवन 2 वर्ष से स्थानांतरण का इंतजार कर रहा है। इसलिए छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे समस्त महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने स्वीकृति देते हुए ओर एकमत होकर चुनाव का बहिष्कार किया।
पूर्व में कई बार ज्ञापन आंदोलन किये गए मुख्यमंत्री आवास पर जाकर छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सूचना दी और ज्ञापन ओर प्रदर्शन की प्रतिलिपियाँ भी दी। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए जब तक वर्तमान भवन को नवीन भवन लोहागल में शिफ्ट नही करते तब तक छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व संयुक्त सचिव लोकेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, हिमांशु दाधीच, कुलदीप शर्मा, लखन, विष्णु शर्मा, मनीष ,मनोज दायमा, विकास, गणेश, राहुल गौड़, हिमांशु साँखला, विशाल, पंकज, खुशबू कहलात, शाश्वती, ज्योति, अनिता, पल्लवी, दीपांजलि, मोनिका, तन्नू, मनीषा ,गोविन्द, इत्यादि महाविद्यालय विद्यार्थी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो