scriptबच्ची को मारना मकसद नहीं बस अपनी पहचान छिपाना था | Save Daughter. | Patrika News

बच्ची को मारना मकसद नहीं बस अपनी पहचान छिपाना था

locationकोटाPublished: Jul 03, 2018 04:48:36 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

दस दिन की नवजात फेंकी सड़क किनारे

save girl child

Save Daughter.

कोटा . शहर में ममता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात महिला दस दिन की नवजात बालिका को सड़क किनारे छोड़ गई। सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें
आधार से जुड़ेंगे ड्राइविंग लाइसेंस


थर्मल कॉलोनी गेट नम्बर 4 के सामने सुबह 7 बजे लोगों को एक नवजात के रोने की आवाज आई। लोगों ने देखा तो सड़क किनारे सीमेंट के कट्टे पर कपड़ों में लिपटी एक बालिका मिली। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को लेकर जेके लोन अस्पताल गई। जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया। अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार मीणा ने बताया कि नवजात बालिका का वजन 2 किलो 70 ग्राम है। उसके शरीर पर कुछ निशान मिले हैं। नवजात को ठीक होने में दो-चार दिन लग सकते हैं। उसके रक्त के नमूने लिए हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी है। इधर, कुन्हाड़ी थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह का कहना है कि आस-पास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस व लोगों का कहना है कि बच्ची को जन्म देने वाली महिला ने जिस तरह से उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है। इससे वह अपनी पहचान छिपाना चाहती है, लेकिन बच्ची को मारना उसका मकसद नहीं लग रहा।

यह भी पढ़ें
आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग-दूसरे दौर का सीट आवंटन आज


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो