scriptBIG News: हाइवे पर पलटी कार, भोपाल के रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक की कोटा में दर्दनाक मौत | Retired police Deputy superintendent Death in Car Accident at kota | Patrika News

BIG News: हाइवे पर पलटी कार, भोपाल के रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक की कोटा में दर्दनाक मौत

locationकोटाPublished: Mar 08, 2019 01:21:13 am

Submitted by:

​Zuber Khan

कोटा जिले में नेशनल हाइवे-52 स्थित मंडाना बाइपास पर जयपुर से भोपाल जा रही कार पलट गई। इसमें भोपाल पुलिस से रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।

accident

BIG News: हाइवे पर पलटी कार, भोपाल के रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक की कोटा में दर्दनाक मौत

मण्डाना. नेशनल हाइवे-52 स्थित मंडाना बाइपास पर गुरुवार सुबह कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें

कोटा में बवाल से मुश्किल में ‘किंग खान’,! सलमान के बाद अब शाहरुख के ‘भविष्य’ का फैसला करेगा राजस्थान ‘हाईकोर्ट’



थानाधिकारी महेश करवाल ने बताया कि भोपाल निवासी रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक चेतराम मीणा, चालक विनोद कटारिया तथा ज्ञानचन्द बैरागी कार से भोपाल से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान मण्डाना बाइपास पर कार अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पत्थरों से टकराकर पलट गई। इसमें चेतराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विनोद व ज्ञानचन्द घायल हो गए। जिनहें मण्डाना अस्पताल में भर्ती कराया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BIG NEWS: कोटा की सड़कों पर फिर दौड़ा पेंथर, छलांग लगाकर लांघ गया 6 फीट की दीवार, देखते रह गए लोग

बाइक भिड़ंत में किशोर की मौत, दो घायल

सीमलिया. क्षेत्र के रेलगांव मे गणेशजी की बगीची के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई व दो अन्य युवक घायल हो गए। सीमलिया थाने के एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि आकाश मेघवाल(15) पुत्र धनराज मेघवाल निवासी भाड़ाहेडा चारचौमा में अपने रिश्तेदार रोहित मेघवाल के साथ शिवरात्रि मेला देखने जा रहा था। गणेश जी की बगीची रेलगांव के पास मोटरसाइकिलों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें आकाश की मौके पर ही मौत हो गई व रोहित मेघवाल व गोविन्द सिंह घायल हो गए। मृतक का कोटा एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया व घायल का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो