scriptJEE Advance 2019: जेईई की परीक्षा देने ट्रेन से जा रहे है तो आप के काम की है ये खबर | railways announces special train for jee exam 2019 kota to ajmer | Patrika News

JEE Advance 2019: जेईई की परीक्षा देने ट्रेन से जा रहे है तो आप के काम की है ये खबर

locationकोटाPublished: May 22, 2019 10:01:34 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

जेईई एडवान्स की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

railways announces special train for jee exam 2019 kota to ajmer

JEE Advance 2019: जेईई परीक्षार्थी ट्रेन से सफर कर रहे है तो पहले पढ़ ले यह खबर…

कोटा. जेईई एडवान्स की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की ओर से 26 मई को एक फेरा कोटा से अजमेर तथा 27 मई को एक फेरा अजमेर से कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। परीक्षा स्पेशल ट्रेन का नम्बर 09803/09804 रहेगा।
कोटा से रवान होने वाली यह ट्रेन लगभग बुक हो चुकी है। गुरुवार शाम के स्टेट्स के अनुसार इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 112 और एसी तृतीय श्रेणी में 12 बर्थ ही खाली थी। एसी द्वितीय श्रेणी में कोई बर्थ खाली नहीं है। वहीं इसी दिन जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस में किसी भी श्रेणी में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है।
परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 09803 कोटा से रविवार को दोपहर 01.20 बजे प्रस्थान करके इन्द्रगढ़ 02.12 बजे, सवाईमाधोपुर 03.20 बजे, दुर्गापुरा शम 5 बजे, जयपुर 5.45 बजे, फू लेरा 6.27 बजे, किशनगढ़ 07.17 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम08.20 बजे अजमेर पहुुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09804 अजमेर से आगामी 27 मई सोमवार को रात्री 8.30 बजे प्रस्थान करके 9.04 बजे किशनगढ़,
9.42 बजे फूलेरा, रात 10.50 बजे जयपुर, रात 11.02 बजे दुर्गापुरा, रात 1.30 बजे सवाईमाधोपुर, रात 2.15 बजे इंद्रगढ और रात 3.40 बजे कोटा पहुंचेगी। कुल14 कोच की इस रेल विशेष रेलगाड़ी में 1 कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 कोच में वातानुकूलित तृतीय ़कम वातानुकूलित द्वितीय रहेगा। इसके अलावा 5 कोच शयनयान श्रेणी के एवं 2 कोच गार्ड-कम-ब्रेकवान के रहेंगे । परीक्षा को लेकर विद्यार्थी तैयारियों में जुटे रहे
Lok Sabha Election 2019 के नतीजे दिखेंगे Live… चुनाव आयोग के App पर होगी घोषणा

यह भी पढ़े

सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रतापनगर बारां ने जिले में फि र एक बार सफ लता का परचम लहराया। विद्यालय के छात्र चन्दन गिरी ने 91.00 प्रतिशत, निलयम बंसल ने 87.40 प्रतिशत, अंकुश नागर 82.20 प्रतिशत, पिंकी प्रजापत 80.20 प्रतिशत, विक्की वर्मा ने 78.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इस अवसर पर संस्था के एस. सी. अग्रवाल ने समस्त विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करा अभिनन्दन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो