कोटा

रेलवे का सबसे बड़ा भर्ती अभियान, 4.39 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल..

Railway Recruitment : विभिन्न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई 2019 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी
 

कोटाJul 18, 2019 / 06:25 pm

Rajesh Tripathi

रेलवे का सबसे बड़ा भर्ती अभियान, 4.39 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल..

कोटा। पैरा मेडिकल स्टाफ की विभिन्न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई 2019 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की व्यवस्था परीक्षा में 4.39 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा लेंगे कुल उम्मीदवारों में 62 प्रतिशत महिला उम्मीदवार 50 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार स्टाफ र्स के पद के लिए परीक्षा देंगे । परीक्षा के लिए देशभर के 107 छोटे बड़े शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
भारतीय रेलवे द्वारा पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाया जाएगा। पैरा मेडिकल स्टाफ की विभिन्न श्रेणियों के 1923 पदों के लिए 19 जुलाई 2019 से कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में होगी जिसमें 4.39 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा के लिए देश के 107 छोटे बड़े शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
25 दिनों में ओम बिरला ने देश को लोकसभा
अध्यक्ष का असली मतलब समझा दिया…

यह पहली बार है जब रेलवे द्वारा आयोजित किसी भर्ती परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रतिवर्ष कुल रिक्त पदों में से 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित करने की नई व्यवस्था के तहत इस परीक्षा में 4654 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी। इसमें निशक्तजनों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा 64,596 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से 62,772 उम्मीदवार राजस्थान से, 38,097 महाराष्ट्र से तथा 35496 केरल से शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति स्टाफ र्स, डायटीशियन, स्वास्थ्य एवं मलेरिया जांच इंस्पेक्टर फ ार्मासिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, और रेडियोग्राफ र के पद पर की जाएगी। 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार स्टाफ र्स के पद के लिए परीक्षा देंगे।

Home / Kota / रेलवे का सबसे बड़ा भर्ती अभियान, 4.39 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.