scriptपढि़ए क्या है शब-ए-बरात: क्यों की जाती है रातभर इबादत | Prayer in Shab-e-Baraat | Patrika News
कोटा

पढि़ए क्या है शब-ए-बरात: क्यों की जाती है रातभर इबादत

इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहां शब का अर्थ रात से है वहीं बारात का मतलब बरी होना है।

कोटाMay 12, 2017 / 11:03 am

shailendra tiwari

मुस्लिम कैलेंडर के मुताबिक शाबान माह की 14 तारीख को शब-ए-बरात मनाई जाती है। शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहां शब का अर्थ रात से है वहीं बारात का मतलब बरी होना है। 
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फजीलत (महत्वपूर्ण) रात मानी जाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।
यह भी पढ़ें
Video: खुदा की इबादत में गुजरी शब-ए-बारात की रात

मुफ्ती शमीम अशरफ ने बताया कि इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) के इस त्योहार पर मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट की जाती है। मस्जिदों व घरों पर विशेष रोशनी की जाती है। वहीं, बुजुर्गों व अजीजों की कब्रों पर चिरागा कर दुरूद और दुआओं के साथ इसाल-ए-सवाब पेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस रात मुस्लिमजन अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, उनकी मगफिरत की की दुआएं की जाती है। 
यह भी पढ़ें
सेहत से खिलवाड़ : सावधान! सेहत पर भारी जहरीली सब्जियां और फल

यह अरब में लैलतुल बराह या लैलतुन निसफे मीन शाबान के नाम से जाना जाता है। जबकि, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, अफगानिस्तान और नेपाल में यह शब-ए-बारात के नाम से जाना जाता है।

यह हैं 4 मुकद्दस रातें
शब ए बारात इस्लाम की 4 मुकद्दस रातों में से एक है। जिसमें पहली आशूरा की रात दूसरी शब-ए-मेराज, तीसरी शब-ए-बारात और चौथी शब-ए-कद्र होती है।


Hindi News/ Kota / पढि़ए क्या है शब-ए-बरात: क्यों की जाती है रातभर इबादत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो