scriptरेल यात्रियों से जुड़ी खबर: चार दिन में 80 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित | More than 80 trains will be affected | Patrika News

रेल यात्रियों से जुड़ी खबर: चार दिन में 80 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

locationकोटाPublished: Dec 19, 2018 11:50:21 pm

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

train

रेल यात्रियों से जुड़ी खबर: चार दिन में 80 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

कोटा.
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर निजामुद्दीन-पलवल रेलखंड में चौथी रेल लाइन निर्माण के चलते 20 से 23 दिसम्बर तक 80 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी होगी। निरस्त होने वाली ट्रेनों में कई ट्रेनें कोटा मंडल से गुजरती हैं। ऐसे में कोटा से जाने और यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। पहले से आरक्षण करा चुके यात्रियों को नए सिरे से यात्रा प्लान करना होगा। निरस्त हुई ट्रेनों के टिकट निरस्त कराने पर पूरा किराया रिफण्ड मिलेगा।
इस दौरान कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। जबकि कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर और कुछ को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार 21 और 22 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 09809 कोटा-निजामुद्दीन होली डे स्पेशल, 22 और 23 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 09810 निजामुद्दीन-कोटा होली डे स्पेशल निरस्त रहेगी। 22 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 22 और 23 दिसम्बर को कोटा-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ये भी रद्द रहेंगी 21 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और कोचुवेल्ली-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी तरह 24 दिसम्बर को देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 20 और 22 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 19023 मुम्बई सेन्ट्रल-फिरोजपुर कैंट जनता एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ेगा
गाड़ी संख्या 22414 निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी एक्सप्रेस 22 दिसम्बर को निजामुद्दीन से 10.55 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेन्द्रम सेन्ट्रल-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 22 दिसम्बर को पलवल स्टेशन पर 45 मिनट के लिए रोककर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 12901 निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस को 23 दिसम्बर को ओखला स्टेशन पर 10 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो