scriptक्लब शादियों से कमाता रहा करोडों, विभाग आंखे मूंदे बेठे रहे,अब सामने आया घोटाला | Marriage Gardens and Bar running without permission in Umaid Club kota | Patrika News

क्लब शादियों से कमाता रहा करोडों, विभाग आंखे मूंदे बेठे रहे,अब सामने आया घोटाला

locationकोटाPublished: Oct 17, 2019 09:35:44 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

उम्मेद क्लब में बिना अनुमति चल रहा था मैरिज गार्डन व बार, राज्य स्तरीय जांच समिति ने एसीबी जयपुर व कोटा कोर्ट पेश की रिपोर्ट

क्लब शादियों से कमाता रहा करोडों, विभाग आंखे मूंदे बेठे रहे,अब सामने आया घोटाला

क्लब शादियों से कमाता रहा करोडों, विभाग आंखे मूंदे बेठे रहे,अब सामने आया घोटाला

कोटा. नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब के खातों व कथित तौर पर वित्तीय घोटाले के मामले में राज्य सरकार की ओर से गठित जांच समिति ने प्रकरण में 10382788 रुपए का घोटाला मानते हुए जांच रिपोर्ट सेशन कोर्ट कोटा व एसीबी मुख्यालय जयपुर में पेश की।
अजब गजब: महज आठ माह का है हाड़ौती का लाल नूर खान,सैफ और जोया के साथ कर चुका पूरी फिल्म


जांच दल ने पाया कि उम्मेद क्लब में अवैध रूप से सालों तक बिना अनुमति के मैरिज गार्डन व बार का संचालन किया जाता रहा, लेकिन इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रकरण के परिवादी पीसीसी प्रवक्ता इन्द्रमोहन सिंह हनी की ओर से अधिवक्ता सुनील हठीला द्वारा दायर इस्तगासे में सेशन कोर्ट ने एसीबी विशिष्ट न्यायालय को मामले की ऑडिट करवाने का आदेश दिया था। इस आधार पर एसीबी में प्रकरण दर्ज कर राज्य सरकार की ओर से गठित राज्य स्तरीय कमेटी ने मामले की जांच शुरू की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो