scriptचुनावी नारों में त्रीकोणिय मुकाबला: भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहा स्वीप, पढि़ए कैसे-कैसे नारे… | lok sabha chunav 2019: voting awareness slogans Viral on social media | Patrika News

चुनावी नारों में त्रीकोणिय मुकाबला: भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहा स्वीप, पढि़ए कैसे-कैसे नारे…

locationकोटाPublished: Apr 14, 2019 09:31:11 am

Submitted by:

​Zuber Khan

लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नारों की बहार आ गई है। सोशल मीडिया से लेकर हर ओर ऐसे-ऐसे नारे गढ़े जा रहे हैं।

Election slogan

चुनावी नारों में त्रीकोणिय मुकाबला: भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहा स्वीप, पढि़ए कैसे-कैसे नारे…

– आकर्षक नारे दे रहे मतदान का संदेश

– राजनीतिक दल एक-दूसरे के विरोध में कर रहे नारों का उपयोग

कोटा. Lok Sabha Election में एक बार फिर नारों की बहार आ गई है। social media से लेकर हर ओर ऐसे-ऐसे नारे गढ़े जा रहे हैं, जो लोगों को लम्बे चौड़े भाषणों की जगह वन लाइनर पंच से सब कुछ समझा सकें। दरअसल, आजादी के बाद से चुनावों में नारों की अहम भूमिका रही है। एक वोट न घटने पाए, एक वोट न बंटने पाए… जैसे election slogans बनने का सिलसिला खूब चला। चुनाव में social media पर यह नारा बना ‘तोड़ दो सारे बंधन को, वोट करो गठबंधन को।
Live uterus operation: कोटा में बच्चेदानी का लाइव जटिल ऑपरेशन, देशभर के 300 डॉक्टरों ने टीवी पर देखा

जब यह नारा लोगों की जुबान पर चढऩे लगा तो विरोध में एक नारा आया ‘लहर नहीं आंधी बना दो, ठगबंधन की समाधि बना दो। ऐसे एक नहीं कई नारे बने जो एक-दूसरे के विरोध में तैयार हुए। भाजपा कार्यकर्ता ‘मैं भी चौकीदार का नारे देकर लोगों को जोडऩे का जतन कर रहे हैं, तो कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका जवाब देने के लिए ‘मैं भी रामनारायणÓ का नारा सोशल मीडिया पर चलाया है।
यह भी पढ़ें

हाइवे पर बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 फीट हवा में उछले युवकों को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत



सियासी दल भले ही कितने ही नारे दें, लेकिन इन सबके बीच इस लोकसभा चुनाव में जागरूकता से जुड़े नारों में जिला निर्वाचन विभाग आगे है। चुनाव आयोग की पहल पर फिल्मी तर्ज पर नारे और डायलॉग तैयार कराए गए हैं। जिला निर्वाचन विभाग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) चला रहा है। इसमें नारों का जमकर उपयोग हो रहा है।
यह भी पढ़ें

अष्टमी विशेष: जिन्हें देवी मान पूज रहे, आज उन्हीं को कत्ल कर रहे हम, पढि़ए दोहरे चरित्र की कहानी



जिम्मेदारी कभी न टालें…

‘चंबल माता रौ कहणो है, 29 अप्रेल कू वोट जरूर देणो हैÓ, ‘भारत में लोकतंत्र, वोट इसका मूलमंत्रÓ, ‘बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर बटन दबानाÓ, ‘समय वोट के लिए निकालें, जिम्मेदारी कभी न टालेंÓ जैसे कई नारे शहर देहात में गूंज रहे हैं। होर्डिंग्स और बैनरों पर भी नजर आ रहे हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का उद्देश्य चुनाव में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना और सही उम्मीदवार चुनने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही निर्भीक होकर मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

आखिर कौन है वो जो मुकुंदरा में बाधिन लाइटनिंग का बनेगा हमसफर…जानने के लिए पढि़ए खबर



पहले जैसे रोचक नारे नहीं रहे
सियासी दलों से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं की मानें तो मौजूदा लोकसभा चुनाव में नारे पहले जैसे न रोचक रहे न ही हलके-फुल्के तंजों से भरे तीखे वार करने वाले। अब तो नारों की दुनिया सिर्फ और सिर्फ निजी हमलों पर केंद्रित हो गई है। एक वक्त था कि नेता लोगों को लुभाने के लिए रोचक नारे गढ़ते थे। कवियों, साहित्यकारों की टीम लगाई जाती थी। यह नारे न केवल सियासी बहार को धार देते थे, बल्कि आम आदमी के जेहन में बरसों तक रहते थे। अबकी बार फिर मोदी सरकार, मोदी है तो मुमकिन है आदि नारे भाजपाइयों के बीच गूंज रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने चुनावी एजेंडे को धार देते हुए नारा दिया है ‘गरीबी पर वार 72 हजार…।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो