scriptकोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र : मतदाताओं का जोश देख मौसम भी बदला | Kota-Bundi : 42 percent voting done till 1 pm, will touch 65 | Patrika News
कोटा

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र : मतदाताओं का जोश देख मौसम भी बदला

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान, शाम 6 बजे तक कर सकेंगे मतदान लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को प्रदेश में दूसरे चरण 13 सीटों के लिए मतदान हुआ। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। मतदाताओं ने मत देकर उन सभी की किस्मत ईवीएम में बंद कर […]

कोटाApr 26, 2024 / 03:53 pm

Deepak Sharma

loksabha election 2024

loksabha election 2024

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान, शाम 6 बजे तक कर सकेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को प्रदेश में दूसरे चरण 13 सीटों के लिए मतदान हुआ। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। मतदाताओं ने मत देकर उन सभी की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी रही। लोग स्वेच्छा से मतदान करने निकले।
सुबह जनप्रतिनिधियों समेत युवा और बुजुर्गों ने मतदान किया। गृहिणियां दस बजे बाद घर के काम काज से निपट कर बूथ पर पहुंची। मतदाताओं का जोश देखकर तेज धूप भी फीकी पड़ गई। हालांकि दस बजे बाद बादल छा गए और कुछ देर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे कुछ देर बूथ के बाहर खड़े मतदाता परेशान हुए। कुछ जगहों पर ईवीएम धीमी चलने और खराब होने की शिकायतें मिली, जिस प्रशासन ने तत्काल दुरुस्त करवा मतदान सुचारू करवाया।

कहां कितना मतदान
कोटा उत्तर 41.04
कोटा दक्षिण 40.41
सांगोद 45.22
पीपल्दा 41.87
रामगंजमंडी 44
लाडपुरा 42.29
बूंदी 43.28
केशवरायपाटन 42.27


1 बजे तक का चुनाव प्रतिशत
Assam 46.31%
Bihar 33.80%
Chhattisgarh 53.09%
Jammu And Kashmir 42.88%
Karnataka 38.23%
Kerala 39.26%
Madhya Pradesh 38.96%
Maharashtra 31.77%
Manipur 54.26%
Rajasthan 40.39%
Tripura 54.47%
Uttar Pradesh 35.73%
West Bengal 47.29%

Home / Kota / कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र : मतदाताओं का जोश देख मौसम भी बदला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो