scriptहरियाणा के बदमाशों ने रामगंजमंडी में किया युवक का अपहरण, हाइवे पर पीछे लगी पुलिस | Kidnapping of youth in Ramganj Mandi. kota hindi news | Patrika News

हरियाणा के बदमाशों ने रामगंजमंडी में किया युवक का अपहरण, हाइवे पर पीछे लगी पुलिस

locationकोटाPublished: Jan 21, 2019 10:11:37 pm

Submitted by:

​Zuber Khan

पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंजमंडी से लक्जऱी कार में पोस्ट ऑफिस बाबू का अपहरण करके ले जा रहे पांच युवकों को हिरासत में लिया, लक्जरी कार जब्त की।

Kidnapping

हरियाणा के बदमाशों ने रामगंजमंडी में किया युवक का अपहरण, हाइवे पर पीछे लगी पुलिस

रामगंजमंडी/मोड़क स्टेशन. पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंजमंडी से लक्जऱी कार में पोस्ट ऑफिस बाबू का अपहरण करके ले जा रहे पांच युवकों को हिरासत में लिया, लक्जरी कार जब्त की। प्रारम्भिक पड़ताल में मामला लेनदेन का बताया जा रहा है। पुलिस अपहृत युवक व पांचों आरोपियों को लेकर रामगंजमंडी लेकर गई है।
Good News : जल्दी करें, पुलिस लौटा रही गुम हुए मोबाइल, यहां मिलेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत लिपिक पवन यादव अपने साथी कर्मचारी धीरज वर्मा के साथ जूस पीने जा रहा था। पन्नालाल चौराहे पर हरियाणा नम्बर की टेरानो कार में आए पांच जनों ने लिपिक पवन को जबरन कार में बैठाया और ले गए। साथी धीरज ने घटना की जानकारी रामगंजमंडी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत नाकाबन्दी कराई व शहीद स्मारक पर लगे सीसीटीवी कैमरे देख गाड़ी नम्बर ट्रेस किए।
OMG: भाई की पगार मांगी तो सरिए से फोड़ दिया सिर

सूचना पर मोड़क पुलिस ने नेशनल हाइवे बारह पर ढाबा देह में नाकाबन्दी की। इसी दौरान हरियाणा नम्बर की टेरानो कार तेजी से गुजर गई। चौकी के पुलिसकर्मियों ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को सूचना दी व स्वयं भी पीछे लग गए। मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में डॉट के मोखे के पास हाइवे पेट्रोलिंग के पुलिसकर्मियों ने कार रुकवा ली। अपहृत लिपिक को कब्जे में लिया व पांचों युवकों को कार सहित ढाबा देह चौकी पर लाई। तब तक रामगंजमंडी सीआई हीरालाल सैनी व मोड़क थानाधिकारी नन्दसिंह चौकी पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें

चाकू से पत्नी की नाक काटने वाले हैवान पति को कोर्ट ने दी ऐसी सजा, सुनकर कांप उठी रूह



पुलिस पांचों आरोपियों, अपहृत युवक व जब्त कार को आगे की कार्रवाई के लिए रामगंजमंडी थाने ले गई। पुलिस ने विजेन्द्र उर्फ भीम अहीर पुत्र लक्षीराम निवासी डेरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा, अंकित पुत्र धर्मपाल अहीर निवासी डेरोली, विकास पुत्र दिलीप अहीर निवासी डेरोली, नितेश पुत्र सुंदरलाल अहीर निवासी डोहर खुर्द, मुन्ना पुत्र अभयसिंह जाट निवासी चिंडालिया थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो