scriptJEE Main: डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के परिणाम रोके | jResults of hundreds of students with duplicate application numbers should be withheld | Patrika News
कोटा

JEE Main: डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के परिणाम रोके

जेईई मेन-2024 के परिणामों में सैकड़ों विद्यार्थियों के अप्रेल सेशन के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा देने के बावजूद इन विद्यार्थियों के सेशन-2 के परिणाम जारी नहीं हुए हैं और परिणाम में डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर को कारण बताया गया है।

कोटाApr 25, 2024 / 06:10 pm

Abhishek Gupta

जेईई मेन-2024 के परिणामों में सैकड़ों विद्यार्थियों के अप्रेल सेशन के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा देने के बावजूद इन विद्यार्थियों के सेशन-2 के परिणाम जारी नहीं हुए हैं और परिणाम में डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर को कारण बताया गया है।

जेईई मेन-2024 के परिणामों में सैकड़ों विद्यार्थियों के अप्रेल सेशन के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा देने के बावजूद इन विद्यार्थियों के सेशन-2 के परिणाम जारी नहीं हुए हैं और परिणाम में डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर को कारण बताया गया है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परिणाम जारी होने के साथ ही कई मामले ऐसे सामने आ गए, जिसमें विद्यार्थियों के अप्रेल सेशन के परिणाम जारी नहीं किए गए थे और ऑल इंडिया रैंक जनवरी सेशन के परिणाम के आधार पर ही जारी की गई है। साथ ही इन विद्यार्थियों के अप्रेल सेशन के परिणामों मेंं एन-ए (नॉट अवेलेबल) लिखा हुआ आ रहा है। इसके साथ ही एनटीए स्कोर वाले कॉलम में जनवरी के एप्लीकेशन नम्बर के साथ डूप्लीकेट शब्द लिखा हुआ दिया गया है।
यह चुनौती….

उल्लेखनीय है कि ये ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने जनवरी व अप्रेल सेशन की परीक्षा अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर दी। एनटीए ने इन विद्यार्थियों के अलग-अलग एप्लीकेशन नम्बर पर यूनीक मानते हुए उनकी एक ही ऑल इंडिया रैंक व कैटेगिरी रैंक जारी की गई है। अब इन विद्यार्थियों के सामने बड़ी चुनौती आ गई है कि अप्रेल सेशन की परीक्षा देने के उपरान्त भी इनके जनवरी सेशन पर मिली ऑल इंडिया रैंक एवं कैटैगिरी रैंक के आधार पर ही काउंसलिंग करनी होगी। जबकि हो सकता है कि इनकी अप्रेल की परीक्षा जनवरी के मुकाबले बेहतर हुई हो, जिससे इन्हें एनटीए स्कोर बेहतर होने की संभावना हो।
नहीं हो सकता नई रैंक जारी

आहूजा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान इस तरह की कोई सूचना विद्यार्थियों के लिए जारी नहीं की गई थी कि अलग-अलग आवेदन क्रमांक पर अलग-अलग सेशन में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम रोक लिया जाएगा। यदि ऐसा होता तो आवेदन के दौरान ही उनके व्यक्तिगत विवरण को मिलाते हुए अप्रेल परीक्षा का आवेदन नए आवेदन क्रमांक से रोक लिया जाता, लेकिन अब एनटीए ने विद्यार्थियां के डाटा को मिलान कर अप्रेल परीक्षा के नए आवेदन को डुप्लीकेट मानकर परिणाम रोक लिए हैं। इन विद्यार्थियों के सामने भविष्य में यह एक चुनौती आ गई है कि ना तो इनकी अप्रेल आवेदन पर नई ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की जा सकती है और आगे बदलाव भी नहीं किया जा सकता।
10 लाख से अ​धिक ने दी परीक्षा

अप्रेल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थियों ने अप्रेल के साथ-साथ जनवरी की परीक्षा भी दी। इसके अतिरिक्त 2 लाख 45 हजार 60 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्होंने अप्रेल परीक्षा के लिए आवेदन कर परीक्षा दी। 2 लाख 45 हजार विद्यार्थियों में से सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने जनवरी और अप्रेल परीक्षा अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर से परीक्षा दी। इन्हीं विद्यार्थियों के डाटा को मेच करने के बाद डुप्लीकेट एप्लीकेशन मानते हुए रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं।
जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 27 से

आहूजा ने बताया जेईई मेन के परिणामों के बाद अब चयनित शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया। जेईई एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रेल शाम 5 बजे से प्रारंभ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई तक रखी गई। विद्यार्थियों को जेईई मेन के आवेदन क्रमांक एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लागइन कर आवेदन करना होगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को दो पारियों में होगी। 

Home / Kota / JEE Main: डुप्लीकेट एप्लीकेशन नम्बर वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के परिणाम रोके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो